1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

खाली स्टेडियम में केकेआर की जीत

Priya Esselborn१२ अप्रैल २०११

कोलकाता नाइटराइडर्स ने डेक्कन चाजर्स को नौ रन से हराया. कप्तान गौतम गंभीर की अगुवाई में कोलकाता को अपने ही मैदान पर जीत तो मिली लेकिन दर्शक का प्यार नहीं मिला. सौरव गांगुली की गैरमौजूदगी की वजह से ज्यादा दर्शक नहीं जुटे.

https://p.dw.com/p/10rdy
तस्वीर: AP

वर्ल्ड कप में आयरलैंड बनाम नीदरलैंड्स जैसे मुकाबले के दौरान ईडेन गार्डेन भरा रहा. लेकिन सोमवार को अपनी ही टीम कोलकाता नाइटराइडर्स के मैच में स्टेडियम खाली दिखा. 63,500 दर्शकों की क्षमता वाले स्टेडियम में सिर्फ 20,000 सीटें ही भरी रहीं. दर्शकों की बेरुखी की केकेआर से टिकटिंग अफसर भी मायूस हो गए. कोलकाता के स्टार सौरव गांगुली की गैरमौजूदगी में केकेआर के प्रशसंकों की संख्या में भारी गिरावट आ गई.

बहरहाल स्टेडियम की दर्शक दीर्घा का नजारा भले ही केकेआर के लिए निराशाजनक रहा हो, मैच का परिणाम टीम के चेहरे पर खुशी लाया. पहला मैच हारने के बाद गौतम गंभीर की अगुवाई में कोलकाता ने शानदार वापसी की. टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 163 रन बनाए. फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज जॉक कालिस ने 53 रन की शानदार पारी खेली. तीसरे नंबर पर उतरे गंभीर ने 29 रन बनाए. मनोज तिवारी और यूसुफ पठान स्कोरबोर्ड को 163 तक खींचने के बाद नाबाद लौटे. तिवारी ने 30 और पठान ने 22 रन बनाए.

डेक्कन के तूफानी गेंदबाज डेल स्टेन की खूब धुनाई हुई. केकेआर ने ईशांत शर्मा को भी नहीं बख्शा. इन दोनों के सात ओवर में 60 रन बने. 

जवाब में आईपीएल-2 की चैंपियन टीम डेक्कन चाजर्स 154 रन ही बना सकी. भरत चिपली के 48 रन के अलावा कोई भी बल्लेबाज न तो क्रीज पर रुक सका और न ही सम्मानजनक रन बना सका. डेक्कन के कप्तान कुमार संगकारा के लिए आईपीएल में यह लगातार दूसरी हार है. डेक्कन को राजस्थान रॉयल्स भी आठ विकेट से हरा चुका है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें