1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कतर ने माना, विश्वकप की तैयारी में 400-500 लोगों की मौत हुई

२९ नवम्बर २०२२

कतर फुटबॉल विश्वकप के आयोजन से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने पहली बार माना है कि टूर्नामेंट के आयोजन में "400-500 के बीच" मजदूरों की मौत हुई है. अब तक कतर की तरफ से जो आंकड़े दिये जा रहे थे उससे यह बहुत ज्यादा है.

https://p.dw.com/p/4KFOe
Katar Fußball-WM Al Thumama Stadion
तस्वीर: David Ramos/Getty Images

कतर की सुप्रीम कमेटी फॉर डेलिवरी एंड लेगेसी के महासचिव हस अल थावाडी ब्रिटिश पत्रकार पियर्स मॉर्गन को दिए इंटरव्यू में यह बात कही है. इस इंटरव्यू का कुछ हिस्सा मॉर्गन ने इंटरनेट पर डाला है. इसमें मॉर्गन को यह पूछते देखा जा सका सकता है, "आप क्या सोचते हैं, उन मजदूरों की एक ईमानदार, वास्तविक कुल संख्या क्या है जिनकी विश्वकप के लिए काम करने के कारण मौत हुई?" इसके जवाब में थवाडी ने कहा, "अनुमान 400 के आसपास का है 400 से 500 के बीच, मुझे ठीक संख्या नहीं पता लेकिन यह वो संख्या है जिसके बारे में चर्चा हो रही है."

यह भी पढ़ेंः कतर में विश्वकप आयोजन में कितने लोगों की जान गई

इतनी बड़ी संख्या पहले कभी नहीं मानी

हालांकि कतर के अधिकारियों ने इससे पहले सार्वजनिक तौर पर कभी इस संख्या का जिक्र नहीं किया. सुप्रीम कमेटी की 2014 से 2021 के आखिर तक के लिए केवल उन मजदूरों के मौत की संख्या का जिक्र है जो निर्माण और स्टेडियमों के मरम्मत और साज-सज्जा में जुटे हुए थे. इन्हीं स्टेडियमों में ये मैच खेले जा रहे हैं. इनमें अब तक जो कुल संख्या बताई गई थी वो 40 थी. इसमें 37 लोग ऐसे थे जिन्हें कतर नॉनवर्क इंसिडेंट्स कहता है जैसे कि दिल का दौरा पड़ना आदि, जबकि तीन लोगों की मौत काम करने की जगह पर किसी घटना के दौरान हुई थी. इसी तरह एक रिपोर्ट में एक मजदूर की मौत कोरोना वायरस की महामारी से होने की बात भी कही गई है.

हसन अल थवाडी
हसन अल थवाडी ने इंटरव्यू में माना है 400-500 मजदूरों की मौत हुईतस्वीर: Lev Radin/Pacific Press/picture alliance

अल थावाडी ने भी इंटरव्यू के दौरान उन संख्याओं की तरफ इशारा किया है जब वो केवल सिर्फ स्टेडियम में हुए काम के बारे में बात कर रहे थे. इसके बाद उन्होंने टूर्नामेंट के पूरे बुनियादी ढांचे के निर्माण में 400-500 के बीच लोगों के मौत की बात कही. बाद में सुप्रीम कमेटी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि अल थावाडी, "2014 से 2020 के बीच पूरे देश में सभी तरह के कामों के दौरान हुई मौत की बात कर रहे थे जिसमें सभी क्षेत्र और सभी देशों के लोग शामिल हैं."

यह भी पढ़ेंः कतर वर्ल्ड कप जिन्होंने बनाया वो किसी कतार में नहीं

रोजगार के सिस्टम में सुधार

2010 में जब फीफा ने कतर को फुटबॉल की मेजबानी सौंपने का ऐलान किया तभी से कतर ने देश के रोजगार सिस्टम में बदलाव करने की शुरुआत कर दी. इन बदलावों में एक है तथाकथित कफाला सिस्टम को खत्म करना. इसमें मजदूर एक ही कंपनी से बंध जाते हैं और उनकी नौकरी छोड़ने का मतलब है देश छोड़ना.

कतर ने 100 कतरी रियाल यानी 275 डॉलर की न्यूनतम मजदूरी की व्यवस्था भी की है उनके लिए भोजन और आवास भत्ता भी देना जरूरी किया है जिन्हें उनकी कंपनियों से सीधे यह नहीं मिल रहा है. कतर ने मौत से बचाने के लिए मजदूरों की सुरक्षा के लिए भी कुछ नियम बनाए हैं. अल थावाडी ने कहा, "एक मौत कई लोगों के लिए मौत है, यह बिल्कुल साफ है."

मानवाधिकार का मसला

मानवाधिकार कार्यकर्ता दोहा की सरकार से और सुधारों की मांग कर रहे हैं. खासतौर से मजदूरों को समय पर वेतन देना और उन्हें शोषण करने वाली कंपनियों से बचाना. अल थवाडा के बयान ने सरकार और कारोबारियों की ओर से मजदूरों के घायल होने या उनकी मौत के बारे में जो आंकड़े दिये हैं उसे लेकर सवालों को दोबारा जिंदा कर दिया है. 

यह भी पढ़ेंः क्या कतर विश्वकप की आलोचना नस्लवादी है

मध्यपूर्व में प्रवासी मजदूरों के हितों की बात करने वाले लंदन के फेयरस्क्वेयर से जुड़े निकोलस मैक्गीहन का कहना है, "यह तो मजदूरों की मौत के मुद्दे पर कतर की अपारदर्शिता का एक ताजा उदाहरण भर है. हमें पक्के आंकड़ों की जरूरत है जिन्हें जांच के जरिये जाना जाये, सिर्फ मीडिया में इंटरव्यू के जरिये नहीं."

कतर ने माना 400-500 मजदूरों की मौत हुई है
मानवाधिकारों को लेकर कतर के विश्वकप आयोजन की काफी आलोचना हुई हैतस्वीर: Thomas Banneyer/dpa/picture alliance

लेबर कंसल्टेंसी फर्म इक्विडेम रिसर्च निर्माण क्षेत्र में मजदूरों की मौत के बारे में रिपोर्ट तैयार करती है. फर्म के कार्यकारी निदेशक मुस्तफा कादरी का भी कहना है कि वह अल थवाडी के बयान से हैरान हैं. कादरी ने कहा, "उनके लिए आना और कहना कि सैकड़ों हैं, हैरान करने वाला है. उन्हें कुछ पता ही नहीं है कि क्या हो रहा है."

कतर में विश्वकप के आयोजनों के दौरान मजदूरों की दुर्दशा को लेकर कई तरह की रिपोर्ट आई हैं और कतर इन्हें बढ़ा-चढ़ा कर दिखाने की बात कहता आया है. कतर में प्रवासी मजदूरों ने स्टेडियम, मेट्रो लाइन और टूर्नामेंट के लिए जरूरी बुनियादी ढांचा तैयार किया जिस पर करीब 200 अरब डॉलर खर्च किए गए. खाड़ी देश में भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका जैसे दक्षिण एशियाई देशों के मजदूरों की भरमार है.

एनआर/वीके (एपी)