1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पनामा में शार्क फिन की बड़ी खेप सीज

१४ जुलाई २०२३

पनामा की पुलिस ने एशिया भेजे जा रहे शार्क फिन जब्त किए हैं. सूप बनाने के लिए हर साल दुनिया भर में करोड़ों शार्क मारी जाती हैं.

https://p.dw.com/p/4Tsk6
शार्क
तस्वीर: F. Hecker/blickwinkel/picture alliance

पनामा पुलिस ने छह टन से ज्यादा शार्क फिन जब्त करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. अटॉर्नी जनरल खावियर काराबालो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए कहा कि ज्यादातर फिन, "सूख चुके थे और एक्सपोर्ट के लिए तैयार थे."

पनामा के अधिकारियों के मुताबिक इन फिनों को एशिया भेजने की योजना थी. उन्हें शक है कि इस गैरकानूनी गतिविधि को एक चीनी नागरिक फाइनेंस कर रहा है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों पर सामूहिक सुरक्षा और पर्यावरण के विरुद्ध अपराध करने का मुकदमा चलेगा.

शार्क के पंखों का सूप डाल रहा इस प्रजाति को खतरे में

पूर्वी एशिया के काले बाजार में शार्क के फिन 1,000 डॉलर प्रति किलो तक बिकते हैं. जापान और चीन समेत कुछ देशों में शार्क के फिन का सूप, विलासिता भरा व्यंजन माना जाता है. पर्यावरण संगठनों के मुताबिक इस मांग की वजह से काले बाजार में हर साल 50 करोड़ डॉलर के शार्क फिन बेचे जाते हैं.

फिन के लिए शार्क का अंधाधुंध शिकार
फिन के लिए शार्क का अंधाधुंध शिकारतस्वीर: Jeffrey Rotman/OKAPIA KG/picture alliance

गंभीर खतरा झेल रही हैं शार्क मछलियां

प्यू एनवार्यन्मेंटल ग्रुप के मुताबिक दुनिया भर में हर साल 6.3 करोड़ से 27.3 करोड़ शार्क मारी जाती हैं. फिन और दूसरे अंगों के लिए यह शिकार किया जाता है. इस अंधाधुध शिकार के चलते शार्क की 50 से ज्यादा प्रजातियां खतरे में पड़ चुकी हैं.

साथी के बिना शार्क कैसे प्रजनन करती है?

नंवबर 2022 में पनामा में खतरे का सामना कर रही प्रजातियों के अंतरराष्ट्रीय कारोबार को लेकर सम्मेलन हुआ. इसमें यूरोपीय संघ समेत 183 देशों में हिस्सा लिया. सम्मेलन में शार्कों की 54 से ज्यादा प्रजातियों को बचाने के लिए फिन कारोबार पर लगाम लगाने का समझौता हुआ.

एसबी/ओएसजे(एएफपी)

शार्कों की हिफाजत में साइंस तैनात