1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
अपराधभारत

ओडिशा में कैसे हुई पुतिन के आलोचक की रहस्यमय मौत

आमिर अंसारी
२८ दिसम्बर २०२२

ओडिशा पुलिस रूसी राष्ट्रपति पुतिन के आलोचक और अमीर नेता पावेल एंतोव की रहस्यमय मौत की जांच में जुट गई है. एंतोव की मौत से पहले एक और रूसी नागरिक की यहां मौत हुई थी.

https://p.dw.com/p/4LTQd
Serbien Demo gegen Krieg in der Ukraine
तस्वीर: Darko Vojinovic/AP Photo/picture alliance

65 साल के पावेल एंतोव ओडिशा के रायगढ़ में एक होटल में रुके हुए थे. शनिवार को एंतोव की होटल की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई थी. एंतोव खून से लथपथ होटल के बाहर मिले थे. उनकी मौत से ठीक दो दिन पहले एक और रूसी नागरिक 61 साल के व्लादिमीर बिदेनोव की उसी होटल में मौत हो गई थी. बताया जा रहा है कि बिदेनोव की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई थी. होटल कर्मचारियों को बिदेनोव अचेत अवस्था में मिले थे. जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

क्या है वो शांति फॉर्मूला, जिसमें मोदी की मदद चाहते हैं जेलेंस्की

जन्मदिन मनाने ओडिशा पहुंचे थे एंतोव

पुलिस का कहना है कि एंतोव अपना 66वां जन्मदिन मनाने के लिए बिदेनोव और दो अन्य रूसी दोस्तों के साथ पर्यटन वीजा पर रायगढ़ आए थे.

पुतिन के आलोचक कहे जाने वाले एंतोव और अन्य रूसी नागरिक की रहस्यमय मौत को लेकर ओडिशा सरकार ने अब मामले की जांच सीआईडी-क्राइम ब्रांच से कराने का फैसला किया है. ओडिशा के डीजीपी सुनील बंसल ने कहा कि विदेशी नागरिकों से जुड़े मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए जांच अपराध शाखा को सौंप दी गई है.

ओडिशा पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, "ओडिशा के डीजीपी ने मामलों की जांच रायगढ़ पुलिस थाने से लेकर सीआईडी को सौंपने का आदेश दिया है. ये मामले दो रूसी नागरिकों की रायगढ़ जिले में हुई अप्राकृतिक मौत से संबंधित हैं."

पुलिस का कहना है कि वह सीसीटीवी फुटेज की जांच, होटल के कर्मचारियों से पूछताछ और ऑटोप्सी रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, उसका कहना है कि अब तक किसी तरह की साजिश का कोई संकेत नहीं मिला है. एंतोव के साथ गए दो स्थानीय ट्रैवल एजेंटों से भी पुलिस ने पूछताछ की है और साथ ही छुट्टी मनाने आए दो अन्य रूसी नागरिकों से भी पुलिस ने सवाल जवाब किए हैं.

यूक्रेन युद्ध में कैसे लड़ती हैं महिलाएं

कौन थे पावेल एंतोव?

एंतोव सिर्फ एक नेता ही नहीं थे बल्कि एक बड़े कारोबारी भी थे. वे व्लादिमीर क्षेत्र से विधायक थे और युनाइटेड रूस के सदस्य थे जो क्रेमलिन सरकार का समर्थन करती है. उनका मीट और सॉसेज का बड़ा कारोबार भी है. लेकिन एक बड़ी बात ये है कि वे रूस द्वारा यूक्रेन पर हमले के बड़े आलोचक थे. यूक्रेनी मीडिया का कहना है कि एंतोव ने सोशल मीडिया पर यूक्रेन पर रूसी हमले की आलोचना की थी और उसे आतंकवादी कार्य करार दिया था. लेकिन बाद में उन्होंने वह पोस्ट डिलीट कर दी और राष्ट्रपति पुतिन के प्रति अपनी वफादारी जताई थी.

भारत में रूसी दूतावास ने कहा है कि ओडिशा में दो रूसी नागरिकों की मौत में अभी तक कोई आपराधिक कड़ी नहीं मिली है. दूतावास के बयान के मुताबिक, "कोलकाता में रूस के महावाणिज्य दूतावास मामले को लेकर स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में है. पुलिस के पास उपलब्ध जानकारी के अनुसार, इसमें कोई आपराधिक पहलू नहीं है."

व्लादिमीर क्षेत्र की विधानसभा ने अपने सदस्य एंतोव की मौत पर शोक संदेश छापा है. इस संदेश में कहा गया कि एंतोव के साथी विधायक इस त्रासदी से परेशान हैं. संदेश में लिखा गया है कि कारोबारी एंतोव ऊर्जा और भविष्य की योजनाओं से भरे हुए थे.

राजनीति में आने से पहले एंतोव ने खाद्य प्रसंस्करण बिजनेस व्लादिमीरस्की स्टैंडआर्ट की स्थापना की और 2019 में फोर्ब्स पत्रिका के रूसी संस्करण द्वारा उन्हें देश के सभी सांसदों और वरिष्ठ अधिकारियों में सबसे अमीर बताया गया था.

एंतोव की मौत से पहले रूस के कई प्रभावशाली कारोबारियों की असामान्य परिस्थितियों में मृत्यु हो चुकी है.

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी