1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
अपराधसर्बिया

बेलग्रेड के स्कूल में गोलीबारी 9 मरे, संदिग्ध छात्र गिरफ्तार

३ मई २०२३

यूरोपीय देश सर्बिया की राजधानी बेलग्रेड के एक स्कूल में हुई गोलीबारी में 8 छात्रों समेत 9 लोगों की मौत हो गई है. पुलिस ने हमला के आरोप में एक किशोर छात्र को गिरफ्तार किया है जो सातवीं क्लास में पढ़ता है.

https://p.dw.com/p/4QqSZ
Serbien Kriminalität l Polizeiabsperrungen l Schießerei an einer Schule in Belgrad
तस्वीर: Darko Vojinovic/AP/picture-alliance

इस घटना से बाल्कन देश स्तब्ध रह गया है. यहां बीते कई दशकों में पहली बार स्कूल में ऐसी कोई घटना हुई है. बेलग्रेड में व्राचर डिस्ट्रिक्ट के प्राथमिक स्कूल में गोलीबारी सुबह 08:40 पर शुरू हुई. घटना के तुरंत बाद पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी. इस बीच अभिभावक वहां पहुंचने लगे. सहमे हुए बच्चे स्कूल के बाहर उनका इंतजार कर रहे थे.

कोपेनहेगेन की गोलीबारी को पुलिस ने आतंकवाद नहीं माना 

हमलावर के सामने खड़ा हुआ गार्ड

गृह मंत्रालय ने बताया, "8 छात्र और एक सिक्यॉरिटी गार्ड की मौत हुई है. छह बच्चे और एक टीचर घायल हैं. पुलिस बस घटनास्थल पर ही हैं और घटना के कारणों का पता लगाने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं." व्राचर डिस्ट्रिक्ट के अध्यक्ष मिलान नेदेलकोविच का कहना है कि स्कूल के सुरक्षा गार्ड ने संभवतया खुद को हमलावर के सामने रख कर कई बच्चों की जान बचाई है.

नेदेलकोविच ने स्कूल के बाहर मीडिया से बातचीत में कहा कि गार्ड, "हादसे को रोकना चाहता था और पहला शिकार बना. अगर वह आदमी गोली चलाने वाले बच्चे के सामने नहीं खड़ा होता, तो यह हादसा और बड़ा हो सकता था."

एक गार्ड और 8 छात्रों की मौत हुई है
गोलीबारी एलिमेंट्री स्कूल में हुई जिसके बाद पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी हैतस्वीर: Idro Seferi/DW

संदिग्ध छात्र गिरफ्तार

पुलिस ने हमला करने के आरोप में एक किशोर छात्र को गिरफ्तार किया है. गृह मंत्रालय का कहना है, "पुलिस ने वहां मौजूद सभी गश्ती दलों को घटनास्थल पर भेजा और एक संदिग्ध किशोर को गिरफ्तार किया है. वह सातवीं क्लास का छात्र है, जिसने अपने पिता की गन से छात्रों और सिक्योरिटी गार्ड की ओर निशाना लगा कर कई गोलियां चलाई हैं."

पुलिस ने संदिग्ध हमलावर या फिर इस गोलीकांड के मकसद के बारे में और कोई जानकारी नहीं दी है.

स्कूल में गोलीबारीः दूसरी, तीसरी, चौथी क्लास के बच्चे मारे गये

गंभीर स्थिति में घायल

बेलग्रेड के मुख्य अस्पताल केसीएस के प्रमुख मिलिका असानिन का कहना है कि डॉक्टर घायलों में कई का ऑपरेशन कर रहे हैं. असानिन ने सर्बियाई न्यूज संस्था आरटीएस से कहा, "एक छात्र  बहुत गंभीर हालत में है. उसके सीने और गले में गोली लगी है. एक और छात्र के पैरों में गोली लगी है. एक छात्रा के पेट और दोनों बांहों में गोली लगी है. साथ ही टीचर के पेट और दोनों हाथ में भी गोली लगी है."

घायलों की स्थिति गंभीर है कई लोगों का ऑपरेशन करना पड़ा है
6 छात्र और एक टीचर गोलीकांड में घायल हैंतस्वीर: Darko Vojinovic/AP/picture-alliance

गोलीबारी के बाद बेलग्रेड के सारे स्कूल बंद कर दिए गए. सर्बियाई राजधानी के लोग इस घटना से सहमे हुए हैं. आस्ट्रिड मेर्लिनी की बेटी भी गोलीबारी के दौरान स्कूल में थी. उन्होंने बताया कि टीचरों ने हमले के तुरंत बाद सभी छात्रों को छिपा दिया था. मेर्लिनी ने समाचार एजेंसी एएफपी से कहा, "जब (मेरी बेटी ने) गार्ड को गिरते देखा, तो वो तुरंत क्लास में भाग कर गई. वह डरी हुई थी. उसने टीचर को बताया कि ऊपर गोली चल रही है. टीचर ने तुरंत छात्रों को क्लास के अंदर करके दरवाजा बंद कर दिया." 

सर्बिया में इस तरह स्कूल में गोलीबारी की घटना दुर्लभ है. यहां हथियार खरीदने के लिए एक खास परमिट की जरूरत होती है. गोलीबारी की घटना के बाद यूरोपीय संघ के विदेश नीति प्रमुख जोसेप बोरेल ने, "पीड़त परिवारों और करीबियों के प्रति गहरी सहानुभूति जताई है."

एनआर/एसएम (एएफपी)