1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

तो क्या जर्मनी में सूअर को लोगों ने शेरनी समझ लिया

२१ जुलाई २०२३

जर्मन पुलिस ने बर्लिन में खुले में घूम रही कथित शेरनी की तलाश बंद कर दी है. पुलिस का कहना है कि पूरे इलाके को छानने के बाद उन्हें कोई शेरनी नहीं मिली है. तो क्या जंगली सूअर को ही शेरनी समझ लिया था लोगों ने?

https://p.dw.com/p/4UEQ7
Brandenburg Kleinmachnow Zweifel von Experten dass Wildtier eine Löwin ist
तस्वीर: José Maria Gagàn/CyperTracker

जर्मनी की राजधानी बर्लिन में गुरुवार से लेकर शुक्रवार तक पुलिस और लोगों की नींद हराम थीएक कथित शेरनी की तलाश में जिसके खुले में घूमने की बात करी जा रही थी. दो लोगों ने दावा किया था कि उन्होंने गुरुवार को बर्लिन के बाहरी इलाके में एक शेरनी को जंगली सूअर का शिकार करते देखा था. इसके बात पुलिस का एक भारी भरकम दस्ता शेरनी की तलाश में जुट गया और लोगों को घरों पालतू जानवरों के साथ घर के अंदर रहने को कहा गया.

शेरनी की खोज

24 घंटे से ज्यादा तलाशी के बाद ना तो पुलिस को शेरनी मिली ना ही किसी चिड़ियाघर या कहीं और से शेरनी के वहां होने की पुष्टि हुई. पुलिस के पास लोगों के बयान के अलावा शेरनी के वहां होने का और कोई सबूत नहीं मिला. शुक्रवार को क्लाइनमाख्नोव टाउन के मेयर ने कहा कि पुलिस ने अपना अभियान बंद कर दिया है. विशेषज्ञों की राय है कि वह कोई ऐसा जानवर ही होगा जो इलाके में अकसर दिखाई देता है. मेयर मिषाएल ग्रुबर्ट ने कहा, "हर चीज इसी बात की ओर इशारा कर रही है कि वह शेरनी नहीं है." उनका यह भी कहना है कि जिस जानवर को शेरनी समझा गया था वह जंगली सूअर हो सकता है.

30 घंटे तक तलाशी लेने के बाद अभियान बंद कर दिया गया
सेरनी की तलाश में जुटे पुलिस वालों का दस्तातस्वीर: Fabian Sommer/dpa/picture alliance

स्थानीय लोगों ने एक वीडियो भी शूट किया था जिसे दो विशेषज्ञों ने भी देखा. इनमें एक दक्षिण अफ्रीका का विशेषज्ञ भी शामिल है. इस वीडियो को शेर की तस्वीरों से तुलना कर अंतर देखा गया है. क्लाइन माख्नोव की प्रवक्ता मार्टिन बेलाक ने बयान जारी कर कहा है, "दोनों इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि किसी भी हाल में वह शेर नहीं था."

30 घंटे से ज्यादा समय तक स्थानीय निवासियों को सावधान रहने की हिदायद दी गई थी. कई लोगों ने तेज गर्जना सुनने का भी दावा किया था. लोगों से कई संकेत मिलने के बाद भी शेरनी का कहीं कोई नामोनिशान नहीं मिला. अधिकारियों ने सड़कों से लेकर पूरे इलाके के जंगल को छान मारा. इस दौरान नाइट विजन चश्मों, थर्मल इमेजिंग कैमरे, हैलीकॉप्टर और ड्रोन का भी इस्तेमाल किया गया लेकिन शेरनी का कोई निशान नहीं मिला.

दो लोगों ने शेरनी को देखना का दावा किया था और एक वीडियो भी शूट किया था
पुलिस ने आधुनिक उपकरणों का भी सहारा लिया लेकिन कोई शेरनी नहीं मिलीतस्वीर: Fabian Sommer/dpa/picture alliance

कहीं पालतू तो नहीं

ब्रैंडनबुर्ग राज्य में तकरीबन दो दर्जन शेर हैं जो बर्लिन के आसपास रहते हैं. जब किसी भी शेर मालिक ने शेर के गायब होने की बात नहीं कही तो पुलिस को यह भी शक हुआ कि कहीं अवैध तरीके से तो किसी ने इसे नहीं पाल रखा है. कुछ जानकार शुरू से ही इस दावे पर शक जता रहे थे उनका कहना था कि ऐसा कोई संकेत दिखाई नहीं दे रहा है. वन्य जीव विशेषज्ञ डर्क एहलर्ट का कहना था, "शेरनी हवा में गायब नहीं हो जाएगी." एहलर्ट और दूसरे विशेषज्ञों ने इस ओर ध्यान दिलाया कि वीडियो में दिख रहे जीव की पूंछ बहुत छोटी और कान बड़े हैं जो शेरनी के नहीं हो सकते.

यह पहली बार नही था जब बर्लिन में जंगली जीवों के खुले में घूमने की बात कही गई हो. इससे पहले मई में एरफुर्ट के निवासी कंगारू को देख कर हैरान हो गये थे. वह किसी के निजी फार्म से भाग कर सड़क पर आ गया था.

इसी तरह 2019 में कई दिनों की मशक्कत के बाद एक कोबरा को पश्चिमी शहर हेर्ने में पकड़ा गया था. 2016 में लाइपजिष के चिड़िया घर से भागे एक शेर को गोली मारनी पड़ी थी क्योंकि उसे बेहोश करने की सारी कोशिशें नाकाम हो गईं.

एनआर/एसबी (एएफपी)