1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बर्लिन में खुले में घूम रही है शेरनी

२० जुलाई २०२३

बर्लिन के बाहरी इलाके क्लाइनमाख्नो में खुले में घूम रही शेरनी का डर फैला हुआ है. पुलिस इलाके में पूरी छानबीन कर रही है और इस दौरान हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल किया जा रहा है.

https://p.dw.com/p/4U9ql
 पुलिस ने समाचार एजेंसी डीपीए को बताया कि वह इलाके में उसकी पूरी छानबीन कर रही है और इस दौरान  हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल किया जा रहा है.
पुलिस ने समाचार एजेंसी डीपीए को बताया कि वह इलाके में उसकी पूरी छानबीन कर रही है और इस दौरान  हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल किया जा रहा है.तस्वीर: Sven Käuler/dpa/picture alliance

बर्लिन के क्लाइनमाख्नो में रहने वाले लोगों में शेरनी का डर फैला हुआ है. पुलिस ने वहां एक शेरनी के के खुला घूमने की चेतावनी दी है. निवासियों को अपने घर ना छोड़ने और पालतू जानवरों को घर के अंदर ही रखने की सलाह दी गई है.

पुलिस और फायर डिपार्टमेंट ने गुरुवार सुबह सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि रात में एक जंगली जानवर शायद शेरनी को देखा गया है. बर्लिन के दक्षिणी बाहरी इलाके में स्थित इस टाउन में लगभग 20,000 लोग रहते हैं. पुलिस ने समाचार एजेंसी डीपीए को बताया कि वह इलाके में उसकी पूरी छानबीन कर रही है और इस दौरान  हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल किया जा रहा है.

बर्लिन के दक्षिणी बाहरी इलाके में स्थित इस टाउन में लगभग 20,000 लोग रहते हैं.
बर्लिन के दक्षिणी बाहरी इलाके में स्थित इस टाउन में लगभग 20,000 लोग रहते हैं. तस्वीर: Sam Panthaky/AFP/Getty Images

एक शख्स ने अपनी कार में बैठे हुए झाड़ियों के पीछे दिख रही शेरनी का वीडियो बनाया और पुलिस को सचेत किया. कुछ लोगों ने दावा किया कि उन्होंने उसे जंगली सूअर का पीछा करते और उसे मारते हुए भी वीडियो रिकॉर्ड किए हैं.

स्थानीय पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, "हमें नहीं पता कि यह कहां से आई है. " उनके मुताबिक, क्षेत्र के चिड़ियाघरों, पशु पार्कों, सर्कसों और पशु कल्याण सुविधाओं ने किसी शेरनी के लापता होने की सूचना नहीं दी है.

शेर कुत्ते से सस्ता बिक रहा है जापान में

नगरपालिका के एक प्रवक्ता ने कहा कि बर्लिन के दक्षिण-पश्चिमी जिले में किंडरगार्टन खुले रहेंगे, लेकिन बच्चों को बगीचे में जाने की अनुमति नहीं है. टाउन हॉल भी खुला रहेगा. बाजार में व्यापारियों को स्टॉल नहीं लगाने की सलाह दी गई है.

पीवाई/एनआर (डीपीए)  

 

यूक्रेन से बेघर हुए शेर पहुंचे बेल्जियम