1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाजभारत

खुद से शादी करेगी गुजरात की महिला

आमिर अंसारी
३ जून २०२२

वह दुल्हन बनेगी, मेकअप करेगी और मांग पर सिंदूर भी लगाएगी. लेकिन दूल्हा नहीं होगा और न ही उसकी बारात आएगी. गुजरात की महिला ने खुद से ही शादी करने का फैसला किया है.

https://p.dw.com/p/4CFFD
फाइल तस्वीर
फाइल तस्वीरतस्वीर: Realityimages/Zoonar/picture alliance

गुजरात के वडोदरा की रहने वाली 24 वर्षीय क्षमा बिंदु की और लड़कियों की तरह दुल्हन बनने की ख्वाहिश थी लेकिन वह शादी नहीं करना चाहती थी. ऐसे में उन्होंने इस समस्या का समाधान खुद से शादी कर निकालने का फैसला किया. संभवत: भारत में सोलोगैमी का यह पहला मामला होगा. अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक बिंदु की शादी 11 जून को होगी. रिपोर्ट कहती है कि शादी के सभी समारोह होंगे लेकिन दूल्हा नहीं होगा और न ही बाराती होंगे.

बिंदु ने अखबार को कहा, "मैं कभी शादी नहीं करना चाहती थी. लेकिन मैं दुल्हन जरूर बनना चाहती थी." बिंदु का कहना है कि उन्होंने यह जानने के लिए इंटरनेट पर सर्च किया कि क्या देश में किसी महिला ने पहले कभी खुद से शादी की है. लेकिन उन्हें एक भी मामला नहीं मिला. वह कहती हैं, "शायद मैं अपने देश में खुद से प्यार का उदाहरण स्थापित करने वाली पहली हूं."

शादी के बाद अकेले हनीमून पर जाएंगी

बिंदु के मुताबिक खुद से शादी अपने लिए होने की प्रतिबद्धता और खुद के लिए बिना शर्त प्यार है. उन्होंने कहा यह "आत्म-स्वीकृति का एक कार्य" भी है. निजी कंपनी में काम करने वाली बिंदु कहती हैं, "लोग उनसे शादी करते हैं जिनसे वे प्यार करते हैं. मैं खुद से प्यार करती हूं और मैं ऐसा कर रही हूं."

शादी के बाद वह दो हफ्ते के लिए हनीमून पर गोवा जाने वाली हैं. बिंदु का कहना है कि उनके माता-पिता खुले विचार वाले हैं और उन्होंने शादी को लेकर आशीर्वाद भी दिया है.

15 साल तक साथ रहने के बाद तीन महिलाओं से एक ही मंडप में की शादी

खुद से शादी की शुरूआत

सोलोगैमी एक सार्वजनिक समारोह में खुद से शादी करने की क्रिया है, जिसे स्व-विवाह या ऑटोगैमी भी कहा जाता है. जबकि इस तरह की शादी की कोई कानूनी स्वीकृति या मान्यता नहीं है. प्रतीकात्मक समारोह का इस्तेमाल कई लोग अपने आत्म-प्रेम और स्वतंत्रता को जाहिर करने के लिए करते हैं.

साल 1993 में अमेरिका में एक डेंटल हाइजीनिस्ट ने खुद से शादी की थी. इसे व्यापक रूप से स्व-विवाह का पहला प्रचारित कार्य माना जाता है, जिसमें बेकर के लगभग 75 दोस्तों ने हिस्सा लिया था. जहां दुल्हन ने कहा था "आई डू."

पिछले साल एक सोलोगैमी तलाक की भी रिपोर्ट आई थी. जब एक 33 साल की ब्राजीलियाई मॉडल क्रिस गैलेरा ने घोषणा की थी कि वह सिर्फ 90 दिनों के बाद अपनी खुद की शादी खत्म कर रही हैं क्योंकि उन्हें किसी और से प्यार हो गया है.

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी