1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाकिस्तान में सिखों पर हमला, भारत ने जताया विरोध

आमिर अंसारी
२७ जून २०२३

भारत ने पाकिस्तान के उच्चायोग के एक वरिष्ठ राजनयिक को तलब कर पाकिस्तान में सिख समुदाय के सदस्यों पर हाल में हुए हमलों पर कड़ा विरोध दर्ज कराया है.

https://p.dw.com/p/4T6Qc
पाकिस्तान में हाल में सिखों के खिलाफ हिंसा बढ़ी
पाकिस्तान में हाल में सिखों के खिलाफ हिंसा बढ़ी तस्वीर: Tanvir Shahazad/DW

भारत सरकार ने सोमवार को नई दिल्ली में मौजूद पाकिस्तान उच्चायोग के वरिष्ठ राजनयिक को तलब किया. भारतीय विदेश मंत्रालय ने हाल में सिखों पर बढ़ते हमलों पर कड़ा विरोध जताया है. भारत ने मांग की है कि पाकिस्तान सिख समुदाय के सदस्यों पर हुए इन हिंसक हमलों की जांच करे और जांच रिपोर्ट भारत के साथ भी साझा करें.

अलगाववादियों पर कार्रवाईः क्या ऑस्ट्रेलिया सुनेगा मोदी की बात?

पाकिस्तान में बढ़े सिखों पर हमले

भारत ने कहा है कि पाकिस्तान को अपने अल्पसंख्यक नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए, जो लगातार धार्मिक उत्पीड़न के डर में रहते हैं. इस साल सिख समुदाय के सदस्यों पर हमले की चार घटनाएं हुईं हैं.

रिपोर्टों के मुताबिक इस साल पाकिस्तान में अप्रैल से जून के बीच सिखों पर हमले की चार घटनाएं हुईं हैं और भारत ने इन घटनाओं को गंभीरता से लिया है.

लक्षित हमले हो रहे

24 जून को पाकिस्तान के पेशावर इलाके में एक सिख व्यक्ति की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. 35 साल के मनमोहन सिंह पेशावर के उपनगरीय इलाके रशीद गढ़ी से आंतरिक शहर क्षेत्र की ओर जा रहे थे तभी कुछ हथियारबंद लोगों ने उन पर हमला कर दिया. पेशावर पुलिस ने कहा कि सिंह को अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदायों के खिलाफ टार्गेट हमलों की यह ताजा घटना है. बीते शुक्रवार को हमलावरों ने एक सिख को गोली मारकर जख्मी कर दिया था. 48 घंटे के अंदर सिख समुदाय के सदस्यों पर हमले की यह दूसरी घटना थी. पेशावर में करीब पंद्रह हजार सिख रहते हैं और ज्यादातर कारोबार से जुड़े हैं.

पाकिस्तानी हिंदू गंगा में जल्द अस्थियां विसर्जित कर पाएंगे

बीते मार्च में हमलावरों ने एक सिख व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. पिछले साल सितंबर में पेशावर में एक मशहूर सिख हकीम की अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. 2018 में भी पेशावर में सिख समुदाय के सदस्य चरणजीत सिंह की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी थी. इससे बाद 2020 में रविंदर सिंह नाम के एक सिख व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी.

पाकिस्तान में मुस्लिमों की आबादी 96 फीसदी के करीब है, हिंदुओं की संख्या कुल आबादी का 1.6 प्रतिशत है और ईसाई लगभग 1.6 प्रतिशत हैं. पाकिस्तान की अधिकतर हिंदू आबादी सिंध प्रांत में बसी हुई है.

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी