1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ओलंपिक से पहले पेरिस में विदेशी युवती से रेप, उठे कई सवाल

२५ जुलाई २०२४

फ्रांस के जांचकर्ता राजधानी पेरिस में घूमने आई ऑस्ट्रेलिया की एक महिला के साथ हुए कथित सामूहिक बलात्कार के एक मामले की जांच कर रहे हैं. समाचार एजेंसी एपी ने न्यायिक अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी है.

https://p.dw.com/p/4iitS
Frankreich | Paris | Olympia Vorbereitungen
तस्वीर: Tasos Katopodis/Getty Images

26 जुलाई को पेरिस ओलंपिक 2024 का उद्घाटन है. ऐसे में गैंग रेप के इन आरोपों से ओलंपिक खेलों के आयोजन के दौरान पेरिस में महिलाओं की सुरक्षा पर कई सवाल उठ रहे हैं.

पेरिस में पब्लिक प्रॉसिक्यूटर के दफ्तर ने एक बयान जारी कर कथित गैंग रेप की घटना से जुड़ी जानकारियां सार्वजनिक कीं. बताया गया कि 25 साल की एक ऑस्ट्रेलियाई महिला ने उसके साथ पेरिस में रेप होने की शिकायत की है. लेकिन फ्रेंच मीडिया की खबरों के मुताबिक, पांच पुरुषों ने महिला का रेप किया.

पेरिस ओलंपिक 2024 की शुरुआत से पहले आइफिल टावर पर लगे ओलंपिक रिंग्स.
समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक, पेरिस ओलंपिक 2024 के अध्यक्ष टोनी एस्टोंगे ने पिछले साल दावा किया था कि आयोजन के दौरान फ्रांस की राजधानी दुनिया की सबसे सुरक्षित जगह होगी. मौजूदा स्थितियों में इस प्रतियोगिता का सुरक्षित आयोजन एक बड़ी चुनौती है. यूक्रेन और गाजा में जारी युद्ध के कारण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तनाव बढ़ा हुआ है. इसे लेकर कई जगहों पर समाज में भी बंटवारा दिखता है. तस्वीर: Robin Utrecht/picture alliance

घटना के बारे में क्या जानकारी उपलब्ध है

यह घटना 19 जुलाई की बताई जा रही है. हादसे के बाद महिला ने पेरिस के एक रेस्तरां में शरण ली, जहां दमकलकर्मियों ने उसे आपातकालीन मदद मुहैया कराई. इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया.

ऑस्ट्रेलिया के विदेशी मामलों से जुड़े विभाग ने भी इस घटना पर एक बयान जारी किया. विभाग ने बताया कि पेरिस स्थित ऑस्ट्रेलियन दूतावास ने प्रभावित महिला को मदद देने की पेशकश की है. बयान में कहा गया, "हम समझते हैं कि यह बहुत तकलीफ देने वाला अनुभव है और हम मदद के लिए तैयार हैं."

महिला की निजता को ध्यान में रखते हुए उसकी पहचान से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी गई है. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, पीड़ित महिला घटना के फौरन बाद ऑस्ट्रेलिया लौट आना चाहती थी, लेकिन फिर उसने कुछ समय के लिए फ्रांस में ही रहने का फैसला किया.

ओलंपिक और पैरालिंपिक 2024 के आयोजन के लिए तैयार पेरिस शहर, बैकग्राउंड में सेन नदी पर बना एक पुल नजर आ रहा है.
सुरक्षा चिंताओं के मद्देनजर हजारों की संख्या में पुलिसकर्मियों और सैनिकों को तैनात किया जा रहा है. यहां तक कि ओपनिंग समारोह के दौरान सेन नदी के दोनों किनारों पर लोहे की मजबूत बाड़ें लगाई जाएंगी.तस्वीर: Cover-Images/IMAGO

खिलाड़ियों को सावधानी बरतने की सलाह

समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, इस घटना के संदर्भ में एहतियात बरतते हुए ओलंपिक में हिस्सा लेने आई ऑस्ट्रेलियाई टीम की प्रमुख आना मीयर्स ने खिलाड़ियों को खेल गांव के बाहर सावधानी बरतने की सलाह दी है. उन्होंने कहा, "मुझे जानकारी मिली, यह डरावना है. बेशक हमें संबंधित महिला के लिए तकलीफ हो रही है और हम उम्मीद करते हैं कि उनकी पूरी देखभाल की जा रही है. घटना से जुड़ी ज्यादा जानकारियां और ब्योरे नहीं आए हैं."

महिला खिलाड़ियों के खिलाफ हिंसा रोकने के लिए जर्मनी में बना ‘सेफ स्पोर्ट’

मीयर्स ने यह भी कहा कि उन्हें खिलाड़ियों की ओर से किसी तरह की असुरक्षा महसूस होने का कोई फीडबैक नहीं मिला है. हालांकि, खिलाड़ियों से कहा गया कि वे अकेले खेल गांव से बाहर ना जाएं, ना ही टीम की यूनिफॉर्म पहनकर जाएं.

ओलंपिक खेलों के कारण पेरिस में सुरक्षा एजेंसियां और प्रशासन अलर्ट पर है. 26 जुलाई को पेरिस में सेन नदी पर एक कार्यक्रम के साथ प्रतियोगिता की शुरुआत होगी. यह अंतरराष्ट्रीय आयोजन 11 अगस्त तक चलेगा. इस दौरान हर दिन करीब 35,000 पुलिस अधिकारी सुरक्षा में तैनात होंगे.

ओलंपिक सिर पर आ गए पर नहीं साफ हो पाई सेन

उद्घाटन समारोह के दौरान और भी ज्यादा, लगभग 45 हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा. इनके अलावा समूचे पेरिस में सुरक्षा के मद्देनजर 10,000 सैनिकों को भी ड्यूटी पर लगाया जाएगा.

ओलंपिक और फ्रांस की अर्थव्यवस्था

एसएम/एए (एपी, एएफपी)