1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
खेलफ्रांस

ओलंपिक सिर पर आ गए लेकिन नहीं साफ हो पाई सेन

२३ जून २०२४

पेरिस की मेयर ने ओलंपिक से पहले सेन नदी में डुबकी लगाने की शपथ ली थी. उन्हें 23 जून को इसमें डुबकी लगानी थी लेकिन सेन की गंदगी के चलते इसे फिलहाल टाल दिया गया है.

https://p.dw.com/p/4hPJG
पेरिस में आइफिल टावर के पास सेन नदी में चलते दो टूरिस्ट शिप
सेन नदी को साफ करने के लिए फ्रांस अरबों यूरो का खर्च कर चुका हैतस्वीर: Kyodo/picture alliance

फ्रांस की राजधानी पेरिस में सेन नदी को ओलंपिक खेलों के लिए तैयार कर पाने की आशाएं मिट्टी में मिलती लग रही हैं. शुक्रवार को छपी स्थानीय खबरों के मुताबिक अब भी सेन नदी ओलंपिक मुकाबले करवाने के लिहाज से बहुत गंदी है. दरअसल 2024 ओलंपिक खेलों में तैराकी से जुड़ी मुकाबले सेन नदी में कराए जाने की योजना थी.

अधिकारी इसके लिए बारिश के मौसम को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. उनका कहना है कि बारिश के चलते ही ई. कोलाई सहित दो तरह के बैक्टीरिया सेन में काफी मात्रा में मौजूद हैं. सेन में जारी गंदगी के चलते ओलंपिक ट्राएथेलॉन और खुले पानी में होने वाली अन्य तैराकी प्रतिस्पर्धाओं को लेकर अनिश्चितता बढ़ गई है.

न्यू यॉर्क की अंधेरी गलियों से ओलंपिक में कैसे पहुंचा ब्रेकडांस

फ्रांस ने बहाया पानी की तरह पैसा

ओलंपिक से पहले फ्रांस पेरिस के पुराने सीवेज सिस्टम में सुधार के लिए करीब 1.4 अरब यूरो खर्च कर चुका है. इस दौरान शहर में ओवरफ्लो टैंक भी लगाए गए है ताकि भारी बारिश के दौरान सीवेज का पानी उफने तो सेन नदी में ना जाए. पर फिलहाल लग रहा है कि ये कोशिशें पर्याप्त नहीं रहीं.

हर हफ्ते किए जाने वाले परीक्षण दिखा रहे हैं कि सेन में पानी की गुणवत्ता लगातार मानक से नीचे बनी हुई है. पिछले साल अगस्त में, सेन में होने वाले स्विमिंग मैराथन टेस्ट इवेंट को इसलिए रद्द कर दिया गया था क्योंकि पानी बहुत गंदा था.

क्या डोपिंग में फेल चीनी खिलाड़ियों ने ओलंपिक में हिस्सा लिया

माक्रों बोले, डुबकी लगाएंगे तो नेटीजन बोले, शौच करेंगे

हालांकि पेरिस के अधिकारी अब भी सेन के पानी को लेकर आशावादी बने हुए हैं. उनका कहना है कि उन्हें पूरा विश्वास है कि 26 जुलाई को पेरिस में ओलंपिक खेलों की शुरुआत से पहले ही सेन का पानी गुणवत्ता के मानक स्तर तक साफ हो जाएगा. पेरिस की मेयर आन हिदाल्गो और फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल माक्रों दोनों ने ही शपथ ली है कि वो सेन में यह साबित करने के लिए डुबकी लगाएंगे कि नदी का पानी सुरक्षित है.

हालांकि सेन के पानी में पिछले 100 वर्षों से ज्यादा से तैराकी की इजाजत नहीं है. और नेताओं के ऐसे दावों का सोशल मीडिया पर बुरा असर देखने को मिला है क्योंकि उनसे गुस्सा पेरिसवासियों ने सोशल मीडिया पर लिखना शुरू कर दिया है कि वो इस गंदी नदी में शौच करेंगे. ऐसे में 23 जून यानी रविवार के लिए तय की गई हिदाल्गो की डुबकी को फिलहाल टाल दिया गया है. उन्होंने कहा है कि वो 15 जुलाई से शुरू हो रहे हफ्ते में किसी दिन सेन में डुबकी लगाएंगी.

फ्रेंच अधिकारी अब भी तैराकी के लिए सेन को ही मुख्य जगह बनाए रखने पर आमादा हैं. उनका आगे का प्लान यह है कि अगर ओलंपिक की शुरुआत होने तक भी सेन गंदी रहती है तो वो तैराकी से जुड़ी प्रतिस्पर्धाओं को किसी और जगह कराने के बजाए उन्हें थोड़े और दिनों के लिए टाल देंगे.

एडी/एनआर (एएफपी)

वोलोकॉप्टर: ट्रैफिक जाम से बचाएगी एयरटैक्सी