1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

ट्रंप ने स्वीकार किया रिपब्लिकन पार्टी का नॉमिनेशन

२८ अगस्त २०२०

मौजूदा अमेरिकी राष्ट्रपति को पूरा भरोसा है कि वह दूसरी बार भी चुनाव जीत लेंगे. अमेरिकी में राष्ट्रपति चुनाव पर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. ट्रंप ने अपने प्रतिद्वंद्वी पर जमकर हमला बोला है.

https://p.dw.com/p/3hc46
तस्वीर: Reuters/C. Barria

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए डॉनल्ड ट्रंप ने रिपब्लिकन पार्टी का नामांकन स्वीकार कर लिया है. राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के सामने डेमोक्रैट उम्मीदवार जो बाइडेन हैं. रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन के आखिरी दिन ट्रंप ने व्हाइट हाउस के दक्षिण लॉन पर एक विशाल मंच से अपना भाषण दिया. उन्होंने अपने भाषण में बाइडेन पर जमकर हमला बोला. नामांकन स्वीकार करते हुए उन्होंने कहा कि ये उन्होंने "आभार और बेहद आशावाद से भरे दिल" से किया है. उन्होंने आगामी चुनाव को "देश के इतिहास में सबसे महत्वपूर्ण" करार दिया.

डेमोक्रैट उम्मदीवार जो बाइडेन पर हमला करते हुए उन्होंने कहा, "दो पार्टी, दो विचारधारा और दो नजरियों के बीच कभी भी इतना स्पष्ट विकल्प नहीं था." डेमोक्रैटिक एजेंडे की आलोचना करते हुए ट्रंप ने कहा कि प्रमुख पार्टी के उम्मीदवार द्वारा शायद ही कभी इतना चरम प्रस्ताव पेश किया गया होगा. ट्रंप ने कहा, "जो बाइडेन अमेरिका की आत्मा के रक्षक नहीं हैं, वे अमेरिकी नौकरियों को खत्म करने वाले हैं, अगर उन्हें मौका दिया गया तो वे अमेरिका की महानता का नाश कर देंगे."

कोरोना वायरस महामारी पर ट्रंप ने कहा कि अमेरिका में इसका टीका साल के अंत तक या इससे पहले तैयार हो जाएगा. उन्होंने वचन दिया कि अगर वे दोबारा चुन लिए जाते हैं तो देश "रिकॉर्ड समृद्धि" देखेगा. साथ ही उन्होंने वादा किया कि दोबारा चुने जाने पर वह इतिहास में सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का पुनर्निर्माण करेंगे. कोरोना वायरस के संक्रमण के सबसे अधिक मामले विश्व में अमेरिका में ही हैं और यहां अब तक 58 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं. महामारी से 1,80,000 लोगों की जान जा चुकी है. 

टूटी परंपरा 

ट्रंप के भाषण का स्थान व्हाइट हाउस का लॉन था. विशुद्ध रूप से राजनीतिक घटनाओं के लिए व्हाइट हाउस का इस्तेमाल नहीं होने की परंपरा और नियमों को ताक पर रख दिया गया. ट्रंप के भाषण को सुनने आए लोगों में सोशल डिस्टैंसिंग नहीं दिखी और ना ही लोगों ने मास्क लगाना जरूरी समझा. ट्रंप का नामांकन स्वीकार करना ऐसे समय में हुआ है जब पिछले कुछ दिनों से विस्कॉन्सिन में हिंसा हो रही है. पुलिस द्वारा अश्वेत जेकब ब्लेक को गोली मारे के खिलाफ वहां लोग विरोध कर रहे हैं और आगजनी की घटनाएं भी दर्ज की गई हैं. ब्लेक जब कार में अंदर बैठने जा रहे थे तभी पुलिसकर्मियों ने उन्हें कई बार गोली मार दी थी. नस्लीय हिंसा की तरफ इशारा करते हुए ट्रंप ने अफ्रीकन-अमेरिकन समुदाय से वादा किया कि "सर्वश्रेष्ठ स्थिति का आना अभी बाकी है."

Rede US-Präsident Trump auf Nominierungs-Parteitag Republikaner
ट्रंप के कुछ ही समर्थक मास्क लगाए भाषण सुनते हुए. तस्वीर: Reuters/C. Barria


बुधवार को उप राष्ट्रपति माइक पेंस ने अपना नॉमिनेशन स्वीकार करते हुए पुलिस का बचाव किया था. उन्होंने पुलिस विरोधी प्रदर्शनों के बाद शहरों में फैली हिंसा पर रोक की अपील की थी. पेंस ने कहा था, "राष्ट्रपति ट्रंप के शासन में हम हमेशा उन लोगों के साथ खड़े रहे जो हमेशा पतली नीली रेखा पर खड़े रहते हैं." रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन के तीसरे दिन 61 साल के पेंस ने रिपब्लिकन पार्टी की ओर से उप राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन आधिकारिक तौर पर स्वीकार कर लिया था. पेंस ने अपने भाषण में कहा था, "हमें अमेरिका को और आगे ले जाने के लिए ट्रंप की जरूरत है. इस चुनौती भरे समय में हमारे देश को एक ऐसे राष्ट्रपति की जरूरत है, जिसे अमेरिका में विश्वास हो."

पेंस ने भी बाइडेन पर तीखा प्रहार किया था और कहा था कि अगर बाइडेन जीत जाते हैं तो अमेरिका सुरक्षित नहीं रहेगा और बाइडेन उन नीतियों को आगे बढ़ाएंगे जो सड़कों को असुरक्षित कर देगी और अमेरिकी शहरों में हिंसा होगी. 

एए/सीके (एएफपी, रॉयटर्स)

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें