1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
कारोबार

टिकटॉक के सीईओ का इस्तीफा

२७ अगस्त २०२०

भारत में हाल ही में बैन हुई और अमेरिका में भी दबाव झेल रही कंपनी टिकटॉक के सीईओ केविन मायर ने इस्तीफा दे दिया है.

https://p.dw.com/p/3hZ6x
USA TikTok-CEO Kevin Mayer zurückgetreten
तस्वीर: AFP/Getty Images/D. Angerer

दुनिया में कई जगह विवादों में फंसी सोशल मीडिया कंपनी टिकटॉक के सीईओ केविन मायर ने अचानक इस्तीफा दे दिया है. कर्मचारियों के नाम एक चिट्ठी में मायर ने लिखा कि उन्होंने यह निर्णय "राजनीतिक माहौल के तेजी से बदल जाने" की वजह से लिया. 

टिकटॉक चीनी कंपनी बाइटडांस का वीडियो साझा करने वाला ऐप है. अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप इसे सुरक्षा के लिए एक खतरा बताते रहे हैं और उन्होंने आदेश दिया है कि बाइटडांस अपने अमेरिकी व्यापार को 90 दिनों के अंदर बेच दे नहीं तो सरकार उसे प्रतिबंधित कर देगी. बताया जा रहा है कि बाइटडांस टिकटॉक को बेचने के लिए माइक्रोसॉफ्ट के साथ बातचीत कर रही है.

मायर ने चिट्ठी में लिखा, "मैंने इस पर काफी विचार किया है कि किस तरह के बदलावों की जरूरत होगी और उसके उस वैश्विक भूमिका के लिए क्या मायने होंगे जिसके लिए मैं कंपनी से जुड़ा था. इस पृष्ठभूमि में मैं भारी मन से आप सबको बताना चाह रहा हूं कि मैंने कंपनी छोड़ने का फैसला ले लिया है." मायर इससे पहले डिज्नी के लिए काम करते थे और उन्होंने मई 2020 में ही टिकटॉक का दामन थामा था.

USA | US-Präsident Donald Trump will App Tiktok verbieten
टिकटॉक चीनी कंपनी बाइटडांस का वीडियो साझा करने वाला ऐप है और अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप इसे सुरक्षा के लिए एक खतरा बताते रहे हैं.तस्वीर: picture-alliance/NurPhoto/J. Porzycki

उनके इस्तीफे पर प्रतिक्रिया देते हुए टिकटॉक ने एक बयान में कहा, "पिछले कुछ महीनों में राजनीतिक गतिविधि कुछ ऐसी रही है जिसकी वजह से भविष्य में केविन की भूमिका में महत्वपूर्ण बदलाव आ सकते थे. हम इस बात को समझते हैं और केविन के फैसले का आदर करते हैं."

बाइटडांस ने टिकटॉक को 2017 में शुरू किया था और उसके बाद म्यूजिकल.एलवाई वीडियो सेवा को खरीद कर दोनों को मिला दिया था. उसका चीनी रूप दोयिन चीनी उपभोक्ताओं के लिए अभी भी उपलब्ध है. टिकटॉक कई देशों में काफी लोकप्रिय हो गया और उस पर आम लोग तरह तरह के वीडियो अपलोड करके लोकप्रियता हासिल करने लगे.

लेकिन चीनी कंपनी होने के नाते उसे लेकर कई चिंताएं उत्पन्न हुईं, जैसे कि वीडियो क्लिपों का संभावित रूप से सेंसर होना और यूजर के डाटा का बीजिंग द्वारा इस्तिमाल करना. भारत ने हाल ही में चीन के साथ राजनैतिक झगड़े के बीच कई चीनी ऐपों को बैन कर दिया था, जिनमें टिकटॉक भी शामिल है.

सीके/एए (एपी)

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी