1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

कोरोना के कारण भारत में 507 मौतें

१९ अप्रैल २०२०

देश में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. देशभर में इसके मरीजों की संख्या 15 हजार के पार पहुंच चुकी है जबकि इसकी चपेट में आ कर मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 507 हो गया है.

https://p.dw.com/p/3b80K
Indien Coronavirus Coronavirus Smartphone Maske
तस्वीर: picture-alliance/NurPhoto/H. Bhatt

देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या रविवार 19 अप्रैल 15,712 पर पहुंच गई है.अब तक 2,230 लोग इस खतरनाक वायरस से ठीक हुए हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1329 नए मामले सामने आए हैं और 27 लोगों की मौत हुई है. एक और बड़ी चिंता की बात शनिवार को उस वक्त सामने आई जब यह पता चला कि नौसेना की मुंबई स्थित पश्चिमी कमान के 26 जवान कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. भारतीय सशस्त्र बलों में इस बीमारी का यह पहला बड़ा मामला है. मीडिया में आई खबरों के मुताबिक सभी संक्रमित नौसैनिक लॉजिस्टिक्स और सपोर्ट के लिए काम करने वाले आईएनएस आंग्रे में काम करते हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सभी संक्रमितों का नौसेना के अस्पताल में इलाज चल रहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ट्विटर के जरिए कोरोना वायरस के कारण देश में फैले घबराहट पर लिखा, "घबराने की जरूरत नहीं है. उचित सावधानी बरतते रहें. हम सभी साथ मिलकर कोविड-19 महामारी को निश्चित रूप से हराएंगे." कोरोना वायरस अब तक देश के 27 राज्यों में फैल चुका है. वहीं, देश के 7 केंद्र शासित प्रदेश में भी यह संक्रमण पहुंच चुका है. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,651 हो गई है. दूसरे नंबर पर दिल्ली है, जहां 1,893 लोग संक्रमित हैं. मध्यप्रदेश में 1,407, तमिलनाडु में 1,372 और राजस्थान में 1,351 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. मृतकों की संख्या के मामले में महाराष्ट्र 211 मौतों के साथ सबसे ऊपर है जबकि दूसरे नंबर पर 70 मौतों के साथ मध्य प्रदेश है. दिल्ली में अब तक इस महामारी के कारण 42 लोगों की जान जा चुकी है.

उड़ानों पर सस्पेंस

दूसरी ओर एयर इंडिया ने शनिवार को कहा कि उसने चुनिंदा घरेलू और अंतरराष्ट्रीय रूटों पर चार मई और एक जून से बुकिंग शुरू करने का फैसला किया है. एयर इंडिया की वेबसाइट पर इस बारे में दी गई जानकारी में कहा गया है कि वैश्विक स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं के मद्देनजर तीन मई तक सभी घरेलू उड़ानों की बुकिंग बंद कर दी गई है. इसी तरह 31 मई तक सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक है. हालांकि नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट कर कहा कि फिलहाल अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ान सेवा शुरू करने को लेकर आखिरी फैसला नहीं लिया गया है. इसलिए सभी एयरलाइन को यह निर्देश जारी किया जाता है कि वे बुकिंग विंडो तब तक नहीं खोलें, जब तक सरकार इस पर आखिरी फैसला नहीं ले लेती है.


वहीं स्वास्थ्य मंत्रलय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने शनिवार को कहा कि पिछले पांच दिनों में 22 राज्यों के 25 नए जिले कोरोना को हराने में में सफल रहे हैं.

 

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें