1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

102 साल के व्यक्ति ने की आत्महत्या

१४ अप्रैल २०११

जापान में एक 102 साल के व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली क्योंकि उसे परमाणु विकिरण के खतरे की वजह से अपना घर छोड़ने को कहा गया. परमाणु संयंत्र फुकुशिमा से 40 किलोमीटर तक के दायरे को खाली करने के आदेश दिए गए है.

https://p.dw.com/p/10tIm
तस्वीर: dpa - Bildarchiv

स्थानीय अधिकारियों ने बताया इसी बात से इस व्यक्ति को दुख पहुंचा था. वह दुखी था कि उसने पूरी जिंदगी जिस घर में बिताई, उसे छोड़ कर जाना पड़ेगा. अधिकारियों के अनुसार उसने अपने परिवार वालों से इस बारे में बात भी की थी. हालांकि अधिकारियों ने अभी तक मौत के कारण के बारे में जानकारी नहीं दी है.

जापान के जीजी न्यूज ने बताया कि यह व्यक्ति जापान के लितेत गांव का सबसे बुजुर्ग व्यक्ति था. यह गांव फुकुशिमा दायची परमाणु संयंत्र से 40 किलोमीटर की दूरी पर है. अब तक फुकुशिमा के 20 किलोमीटर के दायरे से हजारों लोगों को हटाया गया है. सरकार ने यह बात मानी है कि अब जब 40 किलोमीटर से लोगों को हटाया जाएगा तो कई हजार लोग बेघर हो जाएंगे. सरकारी प्रवक्ता के अनुसार सरकार कोशिश कर रही है कि लोगों के लिए जल्द से जल्द कोई प्रबंध किए जाएं.

फुकुशिमा दायची परमाणु संयंत्र में 11 मार्च को आए भूकंप और सूनामी के कारण खराबी आ गई थी. जापान में गंभीर परमाणु हादसे का खतरा बना हुआ है.

सोमवार को जापान की सरकार ने परमाणु खतरे को ध्यान में रखते हुए लोगों को आदेश दिया है कि वे फुकुशिमा दायची परमाणु संयंत्र के आस पास 40 किलोमीटर के दायरे में घरों को खाली कर दें.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ईशा भाटिया

संपादन: आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें