1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जापान के फुकुशिमा में फिर भूकंप

११ अप्रैल २०११

सोमवार को पूर्वी जापान को फिर 7.1 की तीव्रता वाले भूकंप ने हिलाया. भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई लेकिन इसे हटा लिया गया. फुकुशिमा और मियागी में भूकंप के झटके महसूस किए गए.

https://p.dw.com/p/10rDT
फुकुशिमा इलाके में फिर भूकंपतस्वीर: AP

जापान में फुकुशिमा के तटीय इलाकों में यह भूकंप महसूस किया गया. एक मीटर ऊंची लहरों की आशंका जताई गई लेकिन फिर इसे हटा लिया गया. पर और झटकों की चेतावनी दी गई है. इबारकी और फुकुशिमी में यह चेतावनी जारी की गई है. जापान के पूर्वोत्तर हिस्सों से टोक्यो तक भूकंप के झटके महसूस किए गए.

जापान के सरकारी चैनल एनएचके ने यह जानकारी दी है.टेपको ने बताया कि फुकुशिमा परमाणु संयंत्र की पहली और तीसरी यूनिट में बिजली की आपूर्ति बहाल हो गई है और पानी डालने का काम भी फिर से शुरू कर दिया गया है.

इस बीच संकटग्रस्त फुकुशिमा परमाणु बिजली प्लांट में किसी तरह की अनियमितता नहीं देखी गई है. टोक्यो इलेक्ट्रिक पॉवर कंपनी (टेपको) ने कहा है कि फुकुशिमा दायची सामान्य रूप से चल रहा है.टेपको ने कहा कि कर्मचारियों को बाहर निकालने का काम शुरू है. लेकिन सभी कर्मचारियों को बाहर निकाला गया है या नहीं इस बारे सूचना जमा की जा रही है.

ओनागावा के परमाणु ऊर्जा बिजली घर में भी किसी तरह की अनियमितता नहीं देखी गई है. जिस इलाके में सोमवार को भूकंप आया है वहां ठीक महीने भर पहले 9.0 की तीव्रता वाला भूकंप आया था, जिसमें 20 हजार से ज्यादा लोग मारे गए.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः ए कुमार