1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

स्पेन में बढ़ती घरेलू हिंसा

२५ मई २०२१

स्पेन में पिछले हफ्ते कम से कम पांच महिलाओं की उनके पार्टनरों या पूर्व-पार्टनरों द्वारा हत्या के मामले सामने आए. देश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ रही घरेलू हिंसा को लेकर अब जा कर प्रधानमंत्री पेद्रो सांचेज ने चिंता जताई है.

https://p.dw.com/p/3ttSY
Spanien Schweigemarsch Gewalt gegen Frauen in Malaga
तस्वीर: picture-alliance / ZUMAPRESS.com/SOPA Images/J. Merida

पांचों मामलों का संज्ञान लेते हुए प्रधानमंत्री सांचेज ने देश में घरेलू हिंसा के मामलों में आई उछाल को "अस्वीकार्य" बताया. इन मामलों में मारी गईं महिलाओं में बार्सिलोना की एक 42 वर्षीय महिला भी शामिल थी जिसे उसके पति ने चाकू घोंप दिया और उसके बाद अपनी जान भी ले ली. इनमें मोरक्को मूल की एक गर्भवती महिला भी थी जिसे उसके पार्टनर ने मार डाला और फिर पुलिस को बुला कर अपना जुर्म कबूल कर लिया.

इन हत्याओं के बाद इस साल अभी तक अपने पार्टनरों या पूर्व-पार्टनरों द्वारा मारी गई महिलाओं की संख्या 14 हो गई है. 2003 से सरकार ने इस तरह की हत्याओं की आधिकारिक गिनती करनी शुरू कर दी थी और तब से अभी तक इस श्रेणी में 1,092 मामले सामने आ चुके हैं. पांचों हत्याओं के पीछे की क्रूरता की निंदा करते हुए सांचेज ने कहा, "यह एक कड़वी, अस्वीकार्य सच्चाई है."

उन्होंने यह भी कहा, "दुर्भाग्य से स्पेन एक महिला-विरोधी अभिशाप से गुजर रहा है, जिसका मतलब है कि देश में ऐसे पुरुष हैं जो महिलाओं को सिर्फ महिला होने के लिए मार देते हैं. दिन पर दिन ऐसी हत्याएं हो रही हैं. हम इसे नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं. हम देश में हजारों महिलाओं द्वारा महसूस किए जा रहे दर्द और भय से अंजान नहीं रह सकते हैं." महिला अधिकार कार्यकर्ताओं का मानना है कि हत्याओं में यह वृद्धि देश में कोरोना वायरस से निपटने के लिए लगे आपातकाल के नौ मई को हटा दिए जाने की वजह से हुई है.

Internationaler Tag zur Beseitigung von Gewalt gegen Frauen 2020
नवंबर 2020 में महिलाओं के खिलाफ हिंसा के विरोध में बार्सिलोना में बनी मानव श्रृंखला में हिस्सा लेती एक महिला.तस्वीर: Matthias Oesterle/ZUMA Wire/imago images

उनका कहना है कि हिंसक पार्टनरों की महिलाएं जब घर से निकलने लगती हैं तो उन पर शारीरिक हिंसा का खतरा ज्यादा रहता है और संभव है कि अब जब आवाजाही पर से प्रतिबंध हटा लिए गए हैं तो संभव है कि ऐसा और ज्यादा हो रहा हो. स्पेन में महिलाओं के खिलाफ घरेलू हिंसा का पुराना इतिहास है. 1997 में 60-वर्षीय एना ओरांतेस को उनके पूर्व-पति ने पीटने के बाद उन्हें बालकनी से नीचे फेंक दिया था और फिर जिंदा जला दिया था.

एना ने कई बार अधिकारियों से अपने पूर्व-पति के हिंसक व्यवहार के बारे में शिकायत की थी. इस मामले के सामने आने के बाद पूरा देश हिल गया था और उसके बाद से देश के राजनेताओं ने घरेलू हिंसा के समाधान के लिए कई कार्यक्रम चलाए. 2004 में स्पेन की संसद लिंग-आधारित हिंसा की रोकथाम के लिए बने एक कानून को बहुमत से पारित किया. यह पूरे यूरोप में इस तरह का पहला कानून है.

सीके/एए (एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी