1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रिकी पोंटिंग वनडे से बाहर

२० फ़रवरी २०१२

रिकी पोंटिंग को खराब फॉर्म के कारण ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम से बाहर कर दिया गया है. चयनकर्ताओं ने संकेत दिए हैं कि पोंटिंग का कैरियर अंतरराष्ट्रीय वनडे में करीब करीब खत्म है.

https://p.dw.com/p/145oQ
तस्वीर: AP

दुनिया के सबसे अच्छे दूसरे बल्लेबाज माने जाने वाले रिकी पोंटिंग ने 1995 से अब तक अंतरराष्ट्रीय वनडे मैचों में कुल 13,704 रन बनाए हैं लेकिन हाल में भारत श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया की ट्राई सीरीज के पांच मैचों में सिर्फ 18 रन बना पाए हैं.

टीम के मुख्य चयनकर्ता जॉन इनवेरैरिटी ने पर्थ में कहा, "रिकी पोंटिंग को ओडीआई की टीम से बाहर किया है. और राष्ट्रीय चयनकर्ता पैनल ने 2015 वर्ल्ड कप के बारे में भी बातचीत की है. किसी के लिए दरवाजा वैसे तो बंद नहीं होता लेकिन इस मामले में ऐसे संकेत हैं."

पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया की वनडे और टेस्ट टीम की कप्तानी की है और पिछले दो वनडे मैचों में माइकल क्लार्क की जगह कप्तान रहे. चयनकर्ता इनवेरैरिटी ने कहा, "कहीं तो हमें आगे बढ़ना ही था. इन खेलों में भावनाओं के लिए कोई जगह नहीं. चयनकर्ताओं की पैनल ने बहुमत से यह फैसला किया है और यही उनका निर्णय है. हमें उम्मीद है कि पोंटिंग टेस्ट क्रिकेट के लिए उपलब्ध रहेंगे. आखिरी बार जब उन्होंने टेस्ट खेला था, उन्होंने डबल सेंचुरी बनाई थी. हम आशा करते हैं कि यह रिकी के लिए कोई अंत नहीं है."

Ricky Ponting Cricketspieler Australien
तस्वीर: AP

इनवेरैरिटी ने उम्मीद जताई है कि वनडे के बारे में फैसला लेने के बाद पोंटिंग टेस्ट क्रिकेट के लिए उपलब्ध रहेंगे. "मैंने रिकी पोंटिंग से आज सुबह बात की है, वह दुखी थे लेकिन उन्होंने इसे जाहिर होने नहीं दिया."

विकेटकीपर के बारे में चयनकर्ताओं ने कहा, "मैथ्यु वेड को अब ओडीआई में विकेटकीपर रखा गया है. इस समय वेस्ट इंडीज और टूर के दौरान भी मैथ्यू और ब्रैड हैडिन दोनों को टीम में रखा जाएगा."

ऑल राउंडर शेन वॉटसन ने हैमस्ट्रिंग में चोट के कारण इस सीजन में ऑस्ट्रेलिया के लिए एक भी मैच नहीं खेला है. "शेन वॉटसन शानदार ऑल राउंडर हैं और पैनल उन्हें टीम में वापस चाहती है."

रिपोर्टः रॉयटर्स/एएफपी/आभा एम

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी