1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मैं तो बड़ा खुश हूं जी: युवराज

१४ अप्रैल २०११

युवराज सिंह बहुत खुश हैं. फिलहाल उनकी खुशी की वजह है आईपीएल टीम पुणे वॉरियर्स की बढ़िया जीत. वॉरियर्स के कप्तान युवराज अपने खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर गदगद हैं.

https://p.dw.com/p/10tFj
तस्वीर: AP

पुणे वॉरियर्स ने आईपीएल के एक मैच में बुधवार को कोच्चि टस्कर्स को पीट दिया. युवी की टीम ने पहले कोच्चि को 148 रन पर आउट किया, फिर बड़े आराम से 149 रन का टारगेट हासिल कर लिया. लेकिन युवी कहते हैं कि जीत आसान या मुश्किल नहीं होती. उन्होंने कहा, "जीत जीत होती है, आसानी से मिले या मुश्किल से. इस वक्त मैं बेहद खुश हूं."

युवराज ने अपने खिलाड़ी मोहनीष मिश्रा की खूब तारीफ की. मिश्रा ने 21 गेंदों पर नाबाद 37 रन बनाए. उन्होंने कहा, "मैंने उसे छठे नंबर पर आने को कहा है. लेकिन वह ओपन करना चाहता है. उसका खेल छठे नंबर के लिए एकदम सही है और वह वहीं बैटिंग करेगा."

उथप्पा का कमाल

युवी इस मैच में जल्दी आउट हो गए थे लेकिन रॉबिन उथप्पा ने तेजी से रन बनाए. उन्होंने महज 13 गेंदों पर 31 रन ठोक डाले. और मोहनीष यहां से मैच उठाकर जीत के पार तक ले गए.

युवराज सिंह इसलिए भी खुश हैं कि उनकी टीम ने अच्छी गेंदबाजी की. कोच्चि की हालत शुरुआत में तो बेहद खराब थी. एक वक्त 24 रन पर उनके चार विकेट गिर चुके थे. हालांकि उसके बाद टस्कर्स ने संघर्ष किया और 148 का स्कोर बना लिया. लेकिन युवी मानते हैं कि बाद में बैटिंग करने का उनका फैसला अच्छा रहा. उन्होंने कहा, "कुछ कप्तानों को लक्ष्य देना अच्छा लगता है और कुछ को लक्ष्य का पीछा करना. हमारी टीम अच्छे से पीछा कर रही है. पिछले दो मैचों में हमने किया है और हम बाद में बैटिंग करके ही खुश हैं."

हाल ही में युवराज ने शानदार वर्ल्ड कप खत्म किया है. वह प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए और भारत की टीम ने वर्ल्ड कप भी जीता. फिर पुणे की कप्तानी और आईपीएल में बेहतरीन शुरुआत, युवराज का खुश होना बनता है.

रिपोर्टः पीटीआई/वी कुमार

संपादनः ईशा भाटिया

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें