1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत में कोरोना संक्रमण के मामले 60 के पार

चारु कार्तिकेय
११ मार्च २०२०

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 60 पार कर चुकी है. सार्वजनिक कार्यक्रम स्थगित हो रहे हैं और फ्रांस, जर्मनी और स्पेन  के नागरिकों के आने पर रोक लगा दी गई है.     

https://p.dw.com/p/3ZCTa
Coronavirus Indien Ahmadabad
तस्वीर: picture-alliance/AP/A. Solanki

पर्यटकों में लोकप्रिय राजस्थान में कोरोना वायरस के संक्रमण के एक नए मामले के सामने आने के साथ भारत में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 62 हो गई है. केंद्र सरकार का आधिकारिक आंकड़ा अभी 50 ही है. केरल, कर्नाटक और महाराष्ट्र में कुछ नए मामले सामने आए हैं लेकिन उनकी जांच चल रही है और जांच के नतीजे आने के बाद ही केंद्र सरकार निर्णय करेगी कि आधिकारिक संख्या को बढ़ाने की जरूरत है या नहीं. राजस्थान में संक्रमित पाए जाने वाले व्यक्ति ने बताया है कि वह 28 फरवरी को दुबई से लौटा था.

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच लोगों द्वारा जानकारी छुपाने की भी खबरें हैं. केरल सरकार ने घोषणा की है कि अपने यात्रा के इतिहास को छिपाना जुर्म माना जाएगा. केंद्र सरकार ने सीमा नियंत्रण के कदम और सख्त कर दिए हैं. तीन और देशों के नागरिकों को 11 मार्च या उस से पहले दिए गए वीजा को रद्द कर दिया गया है. पहले इटली, ईरान, दक्षिण कोरिया, जापान और चीन के नागरिकों के वीजा रद्द किये गए थे. अब फ्रांस, जर्मनी और स्पेन को भी इस सूची में शामिल कर लिया गया है.  

कारोबार पर असर

गुजरात में सूरत के हीरा उद्योग पर कोरोना वायरस की मार पड़ी है. अमेरिका, हांग कांग और चीन जैसे बड़े निर्यातक देशों में कारोबार ठप्प पड़े होने की वजह से जनवरी में गुजरात में हीरा व्यापार करने वाली कंपनियों को करीब 600 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. जम्मू और केरल में 31 मार्च तक सिनेमा घरों को भी बंद रखने का फैसला लिया गया है. केरल में सभी सरकारी कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया है.

China Coronavirus in Peking
तस्वीर: Reuters/T. Peter

नागरिकों को भी सलाह दी गई है कि वे सम्मेलन इत्यादि का आयोजन ना करें. यहां तक कि 13 मार्च को खुलने वाले सबरीमाला मंदिर में भी ना जाने की सलाह दी गई है. केरल में ही एक निजी क्लिनिक के लिए काम करने वाली एक डॉक्टर ने यह आरोप लगाया है कि कोरोना वायरस की अनिवार्य जांच से मना करने वाले एक एनआरआई मरीज के बारे में अधिकारियों को जानकारी देने की वजह से क्लिनिक ने उन्हें नौकरी से निकाल दिया.

संक्रमण के बढ़ते मामले

दूसरे देशों में भी संक्रमण अभी भी फैल रहा है और नए मामले रोज ही सामने आ रहे हैं. ब्रिटेन की स्वास्थ्य मंत्री ही वायरस की चपेट में आ गई हैं. उनके संक्रमण से ग्रसित होने की पुष्टि होने के बाद मंत्री नादीन डोर्रिज ने खुद को अलग थलग  कर रखा है और अधिकारी उन लोगों की तलाश और जांच में जुट गए हैं जो हाल में उनसे संपर्क में आये थे. चीन में चार दिनों के बाद नए मामलों की संख्या में वृद्धि देखी गई. लेकिन चीन के मुख्य भूभाग में जो 24 नए मामले सामने आए उनमें से 10 विदेश से आए मामले थे.

Iran Teheran Coronavirus
तस्वीर: picture-alliance/AA/F. Bahrami

अमेरिका में वायरस लगभग तीन-चौथाई राज्यों में फैल गया है और 800 से ज्यादा लोगों को संक्रमित कर चुका है. इटली में पूरे देश में सार्वनजिक कार्यक्रम और खेलों के कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं और सरकार ने नागरिकों से काम और आपातकालीन जरूरतों के अलावा किसी भी दूसरे उद्देश्य से आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया है. तुर्की में संक्रमण के पहले मामले की पुष्टि हो गई है. संक्रमित व्यक्ति यूरोप से यात्रा कर के लौटा था.

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी