1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाकिस्तान में ड्रोन हमले में 25 की मौत

२२ अप्रैल २०११

अफगान चरमपंथियों के साथ आईएसआई के संपर्कों को लेकर विवाद के बीच अब संदिग्ध अमेरिकी ड्रोन हमले में 25 लोगों की मौत की वजह से तनाव और बढ़ने के आसार नजर आ रहे हैं.

https://p.dw.com/p/112Jk
तस्वीर: AP

पाकिस्तानी खुफिया सूत्रों ने कहा है कि उत्तरी वजीरिस्तान के कबायली इलाके में एक घर में पायलट रहित ड्रोन विमानों के दो हमलों में 25 लोग मारे गए हैं. समझा जाता है कि चरमपंथियों पर यह हमला संदिग्ध अमेरिकी ड्रोन मिसाइलों से किया गया है. यह घटना क्षेत्र के प्रमुख शहर मीरानशाह से 35 किलोमीटर दूर मीर अली में हुई.

नाम न जाहिर करने की शर्त पर एक क्षेत्रीय खुफिया अधिकारी ने कहा कि चरमपंथी अपने छिपने की जगह के तौर पर इस घर का इस्तेमाल करते थे. उन्होंने कहा, "चरमपंथियों ने समूचे इलाके को घेर रखा है और वे किसी को वहां पहुंचने नहीं दे रहे हैं." साथ ही उन्होंने बताया कि मलबे से तीन महिलाओं सहित 25 लोगों की लाशें निकाली गई हैं. एक अन्य अधिकारी के अनुसार मृतकों में कई विदेशी चरमपंथी थे, लेकिन उनकी संख्या व राष्ट्रीयता के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है.

यह हमला ऐसे समय में हुआ है, जब दो दिन पहले अपनी संक्षिप्त पाकिस्तान यात्रा के दौरान अमेरिकी सेना के प्रधान एडमिरल माइक मलेन ने खुलेआम आरोप लगाया था कि अफगान चरमपंथी हक्कानी गिरोह के साथ पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के संबंध बने हुए हैं. अफगान सीमा पर स्थित उत्तरी वजीरिस्तान में अल कायदा व तालिबान के लड़ाकू पनाह लिया करते हैं.

पिछले कई सालों से पाकिस्तान के कबायली इलाकों में चरमपंथियों से निपटने के लिए ड्रोन हमले किए जा रहे हैं. पाकिस्तान सरकार इन हमलों के खिलाफ है, क्योंकि अकसर आम नागरिक इनकी चपेट में आते हैं और जनता के बीच गुस्से के चलते चरमपंथियों के प्रति समर्थन बढ़ता जा रहा है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/उभ

संपादन: ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी