1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जीत का हकदार भारत थाः संगकारा

३ अप्रैल २०११

कुमार संगकारा को इस बात का अफसोस है कि लगातार दो बार फाइनल में पहुंचने के बाद भी वह खिताब नहीं जीत पाए लेकिन उन्हें इस बात की संतुष्टि भी है कि बेहतर टीम ने वर्ल्ड कप जीता. भारत ने श्रीलंका को छह विकेट से हरा दिया.

https://p.dw.com/p/10mal
तस्वीर: dapd

वानखेड़े स्टेडियम में मिली हार के बाद संगकारा ने कहा, "मैं अपनी टीम के हर सदस्य पर गर्व महसूस कर रहा हूं. खास तौर पर महेला जयवर्धने पर, जिन्होंने खास मौके पर जाकर बेहतरीन शतक बनाया."

जयवर्धने ने नाबाद 103 रन की पारी खेली, जिसकी मदद से श्रीलंका की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 274 रन बनाए. उन्होंने ये रन सिर्फ 88 गेंदों पर बनाए. यह पहला मौका है, जब वर्ल्ड कप फाइनल में जिस टीम के खिलाड़ी ने शतक बनाया हो, वह हार गई हो.

World Cup Cricket 2011 Finale Indien Sri Lanka Flash-Galerie
तस्वीर: AP

श्रीलंका के कप्तान का कहना है, "जब आप इस भारतीय टीम की ओर देखते हैं तो 350 से कम का कोई भी स्कोर सुरक्षित नहीं लगता. यह हमारे लिए शानदार टूर्नामेंट रहा. जिस तरह से भारत ने खेला, वह खिताब का हकदार था. भारत और श्रीलंका दोनों को ही अपने खेल पर गर्व होना चाहिए."

संगकारा ने कहा कि खिताब जीतने का एकमात्र तरीका यह था कि जल्दी जल्दी विकेट ले लिए जाते लेकिन ऐसा हो नहीं सका. उन्होंने कहा, "भारत बेहतर टीम थी. आज रात उन्होंने बेहतरीन क्रिकेट खेली. हम उन्हें रोक सकते थे लेकिन इसके लिए हमें सात विकेट लेने थे. गौतम गंभीर ने बेमिसाल पारी खेली और महेंद्र सिंह धोनी ने भी मुश्किल के वक्त अच्छी क्रिकेट खेली. हमें दुख है लेकिन बेहतर टीम ने खिताब जीता."

रिपोर्टः एएफपी/ए जमाल

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी