1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

होली से डरते थे आमिर

१९ मार्च २०११

बॉलिवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने कहा है कि वह होली के दिन ही पैदा हुए लेकिन काफी दिनों तक उन्हें इस रंग बिरंगे त्योहार से डर लगता रहा. लेकिन अब वह परिवार और दोस्तों के साथ खूब धमाल मचाते हैं.

https://p.dw.com/p/10ceq
आमिर की पहली फिल्म होली थीतस्वीर: AP

आमिर ने कहा, "कई लोगों को पता नहीं है कि मैं होली के दिन पैदा हुआ था, 14 मार्च 1965 में. अम्मी ने मुझसे कहा था कि जब मैं पैदा हुआ, तो नर्स ने मेरे पास आ कर मेरे चेहरे पर थोड़ा रंग लगाया था."लेकिन आमिर कहते हैं कि बचपन में उन्हें होली से बहुत डर लगता था, क्योंकि लोग रंग बिरंगे चेहरे लेकर घूमते थे और खूब शोर मचाते थे. इसलिए वह घर पर रहना पसंद करते थे.

आमिर को होली में तब मजा आने लगा जब वह थोड़े बड़े हो गए. वह बताते हैं, "जब मैं 14-15 साल का हुआ मुझे डर लगना बंद हो गया और मैंने होली खेलना शुरू किया. अब भी हम होली मनाते हैं, परिवारवालों और करीबी दोस्तों के साथ." सोचने वाली बात है कि आमिर की पहली फिल्म का नाम भी 'होली' है जो 1984 में रिलीज हुई थी. फिल्म का निर्देशन केतन मेहता ने किया.

रिपोर्टः पीटीआई/एमजी

संपादनः ए कुमार