1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हॉकी टीम की कप्तानी को लेकर विवाद!

७ फ़रवरी २०१०

वर्ल्ड कप के लिए भारतीय हॉकी टीम की कप्तानी पर विवाद खड़ा होता नज़र आ रहा है. रिपोर्टें हैं कि कोच खोसे ब्रसा प्रभजोत सिंह को बागडोर सौंपना चाहते हैं. वैसे कप्तान के रूप में राजपाल सिंह के नाम की घोषणा हो चुकी है.

https://p.dw.com/p/LvEs
तस्वीर: AP

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से ख़बर दी है कि मुख्य कोच खोसे ब्रसा ने प्रभजोत सिंह को मिलने के लिए कहा है ताकि कप्तानी के लिए दावा पेश करने की रणनीति बनाई जा सके. पीटीआई को सूत्र ने बताया, " ब्रसा ने प्रभजोत सिंह को आश्वासन दिया था कि चाहे जो कुछ भी हो, कप्तान वही होंगे और अब ब्रसा अपने वादे से नहीं मुकरने का भरोसा दिला रहे हैं."

Indien Hockey
तस्वीर: UNI

कहा जा रहा है कि अगर प्रभजोत को कप्तानी नहीं सौंपी गई तो वह ट्रेनिंग कैंप छोड़ देंगे. हालात इतने भी ख़राब हो सकते हैं कि प्रभजोत वर्ल्ड कप में खेलने से ही मना कर दें. समझा जाता है कि कप्तान के रूप में राजपाल सिंह को बरक़रार रखने के हॉकी इंडिया के फ़ैसले से कई खिलाड़ी हैरत में थे. ब्रसा ने बार बार कहा था कि वर्ल्ड कप के लिए प्रभजोत सिंह ही कप्तानी होंगे.

"ब्रसा ने होटल के कमरे में सभी खिलाड़ियों के सामने घोषणा की थी कि प्रभजोत सिंह टीम की कमान संभालेंगे जबकि चार उपकप्तान होंगे. लेकिन अब पता चला है कि राजपाल सिंह ही कप्तान होंगे. इससे ब्रसा और प्रभजोत दोनों ही बेहद नाराज़ हैं."
हालांकि टीम के कप्तान राजपाल सिंह ने कहा है कि खिलाडियों के बीच किसी तरह के मतभेद नहीं है. "मैं कप्तान की हैसियत से बताना चाहता हूं कि खिलाड़ियों में मनमुटाव नहीं है. प्रभजोत सहित सभी खिलाड़ी एकजुट हैं और वर्ल्ड कप में खेलने का इंतज़ार कर रहे हैं."

अपना नाम न बताने की शर्त पर एक वरिष्ठ खिलाड़ी ने पीटीआई को बताया कि मुख्य कोच ब्रसा और अन्य प्रशिक्षकों में मतभेद रहे हैं. लेकिन अब खिलाड़ी भी बंटते नज़र आ रहे हैं. दुख की बात यह है कि क्लब स्तर पर एक ही टीम (इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन) के लिए खेलने वाले दो खिलाड़ियों में ठनी हुई है.

दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में 28 फ़रवरी से 13 मार्च तक हॉकी वर्ल्ड कप खेला जाना है. राजपाल सिंह को कप्तान बनाया गया है. टीम इस प्रकार है.

गोलकीपर: एड्रियन डिसूज़ा, पीआर श्रीजेश

डिफ़ेंडर: संदीप सिंह, धनंजय महादिक, दिवाकर राम

मिडफ़ील्डर: गुरबाज सिंह, सरदार सिंह, भरत, अर्जुन हलप्पा, दानिश मुजतबा, विक्रम पिल्लई

फ़ॉरवर्ड: राजपाल सिंह (कप्तान), शिवेंद्र सिंह, तुषार खांडेकर, प्रभजोत सिंह, सरवनजीत सिंह, दीपक ठाकुर, गुरविंदर सिंह चांदी

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ओ सिंह