1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

"हेडली के कबूलनामे से भारत का डर सच हुआ"

२६ मई २०११

अमेरिकी अदालत में संदिग्ध आतंकवादी डेविड हेडली के सनसनीखेज बयानों के बाद भारत ने कहा है कि उसका डर सच हुआ कि पाकस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई आतंकवादी संगठनों के साथ गठजोड़ में है और उन्हें हर तरह की मदद दे रही है.

https://p.dw.com/p/11ODJ
तस्वीर: AP

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ अफ्रीका के दौरे पर गए भारतीय सरकार के सूत्रों ने बताया कि शिकागो की अदालत में डेविड हेडली ने जो बयान दिए हैं, उससे हमारी बात सच हुई कि "पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई न सिर्फ मुंबई के 26/11 वाले आतंकवादी हमलों की साजिश में शामिल था, बल्कि वह पाकिस्तान में भारत के खिलाफ नफरत भरे अभियान में भी लगा है और आतंकवादी संगठनों की मदद कर रहा है."

भारतीय सरकार का कहना है कि इन खुलासों को कालीन के नीचे नहीं दबाया जा सकता है और पाकिस्तान को कई स्तरों पर जवाब देना है. यह पूछे जाने पर कि क्या इन खुलासों के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों पर और असर पड़ेगा, उन्होंने कहा कि भारत अपनी तरफ से पाकिस्तान के साथ बातचीत आगे बढ़ाने के प्रयास करता रहेगा. उन्होंने कहा, "हम चाहेंगे कि पाकिस्तान अच्छा पड़ोसी और समृद्ध राष्ट्र बने."

NO FLASH Anschläge Mumbai Indien 2008
तस्वीर: AP

भारत बार बार कहता आया है कि बार बार भरोसा देने के बाद भी पाकिस्तान की धरती पर दिन रात भारत के खिलाफ साजिश रची जाती रही है. हाफिज सईद, मुल्ला उमर और दूसरे आतंकवादी पाकिस्तान को सुरक्षित पनाहगाह मानते हैं. इस महीने के शुरू में अमेरिका के विशेष सैनिक दस्ते ने अल कायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन को पाकिस्तान के एबटाबाद शहर में मार गिराया. अमेरिका का दावा है कि बिन लादेन वहां पांच छह साल से रह रहा था और यह पाकिस्तान के अंदर से मिल रही मदद के बिना संभव नहीं है. इस खुलासे के बाद पाकिस्तान और अमेरिका के रिश्ते भी खराब हुए हैं.

भारत ने कहा है कि विदेश मंत्री एसएम कृष्णा जब पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रतिनिधिमंडल से मिलेंगे, तो वह इस बात को जरूर उठाएंगे. शाह महमूद कसूरी के मंत्री पद छोड़ने के बाद पाकिस्तान में कोई विदेश मंत्री नहीं है और आम तौर पर विदेश सचिव सलमान बशीर ही चीजों को देखते हैं. अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन भी जुलाई में भारत आ रही हैं और उस दौरान भी इस मसले पर जरूर बातचीत होगी.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें