1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हिंदी में होगा विकीपीडिया का विस्तार

४ अगस्त २०११

कोई भी सवाल हो विकीपीडिया बहुत तेजी से जवाब देता है. यह ऑनलाइन एनसाइक्लोपीडिया दस साल से है. इसे तैयार करने वाले लोग वर्ल्ड कांग्रेस में इसके भविष्य पर चर्चा कर रह हैं. हिंदी समेत कई भाषाओं में विस्तार की बड़ी योजना है.

https://p.dw.com/p/12BGk

विकीपीडिया की विकीमैनिया कांग्रेस इस साल इस्राएल के बंदरगाह शहर हाइफा में हो रही है. विकीपीडिया ने एक नए चलन की शुरुआत की है. विकीपीडिया में योगदान करने वालों से जब उनके काम के बारे में पूछा जाता है तो वे दिल खोल कर बयान करते हैं. असल में उन्होंने दमदार काम भी किया है.

सिर्फ जर्मन भाषा में ही विकीपीडिया में ही तेरह लाख लेख हैं जो इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों के बहुत काम आते हैं. 282 भाषाओं में इसके कुल लेखों की संख्या 1.9 करोड़ है जिसमें अंग्रेजी के 37 लाख लेख हैं. हिंदी में अभी इस तरह के लगभग एक लाख लेख हैं लेकिन उनमें से ज्यादातर अपनी शुरुआती अवस्था में है. विकिपीडिया अब भारत और दूसरे देशों पर ध्यान केंद्रित करना चाहता है. खासकर वह हिंदी और कई अफ्रीकी देशों में बोले जाने वाली भाषा किस्वाहिली में विस्तार करना चाहता है.

Wales, Gründer von Wikipedia und Logo
जिमी वेल्स ने किया खुलासा, भविष्य में विस्तार की बड़ी योजनाएं हैंतस्वीर: DW

'बहुत मजा आता है'

डेओर लेन उन लोगों में शामिल हैं जो अब तक साढ़े चार हजार लेख विकीपीडिया के लिए लिख चुके हैं. युवा इस्राएली लेन विकीमैनिया के आयोजकों में शामिल हैं. वह कहते हैं, "लेख लिखना खूब मजे का काम है और इसकी लत लग जाती है क्योंकि आप उन चीजों के बारे में लिखते हैं जो आपको पसंद हैं. मैंने हिब्रू में एस्किमो की पाक कला के बारे में लिखा है. साथ ही फ्रांसीसी लोगों की खान पान की आदतों के बारे में लिखा है. अभी तक हिब्रू में एक लाख बीस हजार लेख हैं जिनमें से कई मेरे हैं."

रविवार तक चलने वाले इस सम्मेलन में 56 देशों के 600 लोग हिस्सा ले रहे हैं. यह सातवां विकीमैनिया सम्मेलन है. पिछली बार विकीपीडिया के रचनाकार पोलैंड में मिले थे जबकि अगली बार उनकी मंजिल वॉशिंगटन है.

हवा सा तेज

विकीपीडिया के संस्थापकों में शामिल जिमी वेल्स कहते हैं कि दस साल बाद भी विकीपीडिया में लेख बढ़ते ही जाएंगे. इन लेखों को बराबर अपडेट करना पड़ता है क्योंकि पुरानी पड़ चुकी जानकारियों का कोई मतलब नहीं है. इसमें और भी भाषाएं शामिल हो रही हैं. वेल्स बताते हैं, "किस्वाहिली में पहला लेख होगा और लोगों पर इसका काफी प्रभाव पड़ेगा."

Wikipedia knackt die Millionenmarke

विकीपीडिया के 15 प्रतिशत लेख महिलाओं ने लिखे हैं जो किसी को खासा अटपटा लग सकता है. कई लोगों को यह भी हैरानी है कि आंखें मूंद कर विकीपीडिया की जानकारी पर विश्वास किया जाता हैं. वेल्स कहते हैं कि विकीपीडिया का विस्तार ही नहीं होगा, बल्कि उसकी गुणवत्ता पर भी और ध्यान दिया जाएगा. बड़ी बात यह है कि भविष्य भी इसके जरिए पैसा नहीं कमाया जाएगा.

वैसे विकिपीडिया का नाम विकी ही क्यों रखा गया है. दरअसल 'विकी' हवाई भाषा का शब्द है और जिसका मतलब है 'तेज'. अब दुनिया के साथ कदमताल के लिए विकिपीडिया के बेहतर शब्द क्या होगा.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें