1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हिंदी कार्यक्रम: महत्वपूर्ण सूचनाएं

२५ अक्टूबर २०१०

31 अक्टूबर को विंटर टाइम की शुरुआत के साथ डॉयचे वेले के हिंदी कार्यक्रम में अहम बदलाव. शॉर्ट वेव के बदले सिर्फ इंटरनेट पर व्यापक सर्विस. वेबसाइट पर सामयिक रिपोर्टों के अलावा ऑडियो-वीडियो रिपोर्ट भी.

https://p.dw.com/p/PmwG
ग्रैहम लुकास

प्रिय श्रोताओ,

आपको जब यह पत्र मिलेगा तो जर्मनी में जाड़े का समय शुरू हो जाएगा. अक्टूबर के अंतिम रविवार को जर्मनी और पूरे यूरोप में समय बदल जाता है. ग्रीष्मकालीन समय का स्थान शीतकालीन समय ले लेता है, विंटर टाइम में घड़ियों की सूई एक घंटा पीछे कर दी जाती है. विंटर टाइम हमारे लिए कार्यक्रमों में बदलाव का भी समय होता है. यह साल भी अपवाद नहीं है.

पिछले महीनों में आपने हमारी वेबसाइट को बहुत प्यार दिया है, सराहा है और नई मांगें भी की हैं. आने वाले दिनों में आपको हमारी वेबसाइट नए कलेवर में मिलेगी. ज्यादा स्टोरिज, ज्यादा तस्वीरें और ज्यादा ऑडियो-वीडियो. इसके अलावा विशेष मौकों पर अलग अलग पहलुओं पर रिपोर्ट और फोटो मैगजीन के साथ अलग पेज बनाने की हमने जो शुरुआत की है, उसे हम आगे बढ़ाएंगे.

वेबसाइट पर हम पिछले कुछ महीनों से बात बेबाक कर रहे हैं. वीडियो टिप्पणियों पर आपकी उत्साहजनक प्रतिक्रिया आई है. हम इसे आगे बढ़ाना चाहते हैं और आने वाले महीनों में इसमें सामयिक वीडियो रिपोर्टों को भी शामिल करेंगे.

हमारी वेबसाइट की ताजातरीन खबरें जानने के लिए आप न्यूजलेटर सब्सक्राइब कर सकते हैं. अगर आपके पास मोबाइल फोन पर इंटरनेट और ईमेल की सुविधा है तो दुनिया में कहीं रहें, हर कहीं डॉयचे वेले की खबरें उपलब्ध रहेंगी. हमारी ऑडियो और वीडियो रिपोर्ट आप मोबाइल फोन पर भी सुन सकते हैं.

डॉयचे वेले हिंदी फेसबुक और ट्विटर पर भी है. यदि आप फेसबुक और ट्विटर पर हैं तो डॉयचे वेले हिंदी से जुड़ सकते हैं. हमारे आपके संवाद का यह एक और प्लेटफॉर्म है. हमें आपके साथ राजनीति, आर्थिक व्यवस्था, संस्कृति, लाइफस्टाइल और खेल से संबंधित मुद्दों पर बहस करने में खुशी होगी.

विस्तार की भी सीमाएं होती हैं. खबरों और खबरों की पृष्ठभूमि पर आपको अपडेट रखने के लिए हम आधुनिक तकनीकी और संभावनाओं का उपयोग कर रहे हैं. लेकिन हमें शॉर्ट वेव रेडियो से अलग होना पड़ रहा है.

31 अक्टूबर को विंटर टाइम के साथ हमारा प्रसारण शॉर्ट वेव के बदले इंटरनेट, मोबाइल, पॉडकास्ट और सैटेलाइट पर उपलब्ध होगा. हमारे समाचार और फीचर हमारी वेबसाइट और इंटरनेट पर हमेशा की तरह सुने जा सकेंगे.

उम्मीद करते हैं कि भविष्य में भी हमें आपका प्यार और समर्थन मिलता रहेगा.

सधन्यवाद

ग्रैहम लुकास

अध्यक्ष, दक्षिण एशिया विभाग

डॉयचे वेले, बॉन, जर्मनी