1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हर जगह मौजूद है प्लास्टिक

२३ अगस्त २०१८

आपकी रोजमर्रा की चीज़ों में.. भले ही वो टूथपेस्ट हो, कॉस्मेटिक्स या फिर कपड़े धोने का डिटरजेंट.. इन सबमें प्लास्टिक के छोटे छोटे से कण होते हैं. सीवेज के साथ ये नदी नालों में पहुंचते हैं और इन्हीं नदियों का पानी प्रोसेस हो कर हमारे घर के नलकों में पहुंचता है. माइक्रोप्लास्टिक के साथ. जर्मनी में वैज्ञानिक पता लगा रहे हैं कि यहां की सबसे बड़ी नदी राइन के पानी में भी क्या माइक्रोप्लास्टिक मिला हुआ है.

https://p.dw.com/p/33cmA