1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

स्लिप में फील्डिंग नहीं करेंगे पोंटिंग

१० फ़रवरी २०११

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग उंगली में दर्द के साथ ही वनडे वर्ल्ड कप में खेलने की तैयारी कर रहे हैं. यह उनका पांचवां वर्ल्ड कप है और उन्हें उम्मीद है कि उंगली का दर्द उनके प्रदर्शन को प्रभावित नहीं करेगा.

https://p.dw.com/p/10Ep3
तस्वीर: AP

आंकड़ों के हिसाब से देखा जाए तो रिकी पोंटिंग सचिन के बाद इस टूर्नामेंट में दूसरे सबसे सफल खिलाड़ी होंगे. वह तीन बार वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रह चुके हैं और इस मामले में वह सचिन से कहीं ज्यादा आगे हैं. हालांकि इस बार का वर्ल्ड कप उनके लिए अग्नि परीक्षा होने जा रहा है क्योंकि हाल के मैचों में उनका प्रदर्शन खराब रहा और उनकी टूटी उंगली भी मुसीबत बनी हुई है.

Flash-Galerie Ricky Ponting
उंगली से परेशानतस्वीर: AP

बुधवार को ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के लिए रवाना हुई. इससे पहले पोंटिंग ने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से अपनी उंगली के बारे में कहा, "इसमें अब भी दर्द है और मुझे लगता है कि यह दर्द कुछ देर तक और रहेगा. लेकिन पिछले हफ्ते नेट प्रैक्टिस के दौरान इसने मुझे परेशान नहीं किया, जो एक सकारात्मक बात है." उन्होंने कहा कि प्रैक्टिस के बाद उन्हें कुछ दर्द महसूस हुआ लिहाजा उन्होंने गार्ड पहनने का फैसला किया है. साथ ही वह अपनी पसंदीदा जगह स्लिप में फील्डिंग भी नहीं करेंगे.

पोंटिंग कहते हैं कि उन्हें दर्द की ज्यादा परवाह नहीं है क्योंकि अक्सर बहुत सारे खिलाड़ी थोड़े बहुत दर्द के साथ खेलते हैं. उन्होंने कहा, "ऐसे बहुत से तेज गेंदबाज हैं जो बताएंगे कि उन्होंने दर्द के बावजूद गेंदबाजी की. मैं इसका ख्याल रखने के तरीके खोजूंगा लेकिन मुझे पूरा यकीन है कि इसका मेरे प्रदर्शन पर असर नहीं होगा."

रिकी पोंटिंग ने अपने पिछले चार वर्ल्ड कप के दौरान 48.03 की औसत से 1537 रन बनाए हैं. पिछले तीन बार से तो उन्होंने अपनी टीम को वर्ल्ड कप जिताया भी है. और इस बार भी वह उम्मीद कर रहे हैं कि टीम को लगातार चौथा वर्ल्ड कप दिलाएंगे. वर्ल्ड कप 19 फरवरी से 2 अप्रैल तक भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका में खेला जाना है.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें