स्ट्रॉस कान को जमानत मिली
२० मई २०११होटल की एक कर्मचारी के साथ बलात्कार की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार किए गए कान को जमानत के लिए 10 लाख डॉलर यानी करीब साढ़े चार करोड़ रुपये अदा करने होंगे. अब उन्हें घर में नजरबंद रखा जाएगा और उन पर 24 घंटे इलेक्ट्रॉनिक पहरा होगा.
जमानत की शर्त
स्ट्रॉस कान के साथ हमेशा एक हथियारबंद गार्ड रहेगा और उसका खर्च कान को ही देना होगा. उनसे 50 लाख डॉलर का एक बॉन्ड भी भरवाया गया है. अभियोक्ताओं ने उनके देश से भाग जाने का डर जताया था.
न्यूयॉर्क सुप्रीम कोर्ट के जज माइकल ओबस जमानत की शर्तों से संतुष्ट नजर आए. उन्होंने कहा, "जमानत की शर्तें यह सुनिश्चित करने के लिए काफी हैं कि जब भी जरूरत होगी, आप यहां मौजूद रहेंगे."
62 साल के कान बीते शनिवार से न्यूयॉर्क पुलिस की हिरासत में हैं. उनके वकील विलियम टेलर ने बताया कि उनकी पत्नी ने शहर में एक अपार्टमेंट किराए पर ले लिया है जहां पति पत्नी मामला जारी रहने तक रहेंगे. उनकी सुरक्षा का एक महीने का खर्च, जो उन्हें खुद उठाना होगा, दो लाख डॉलर होगा.
गुरुवार को हुई सुनवाई में स्ट्रॉस कान के मौजूद रहने को लेकर कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन वह अदालत पहुंच गए. उन्होंने नीली कमीज और सलेटी जैकेट पहनी थी. कमरे में घुसते ही वह अपनी पत्नी ऐन सिंक्लेयर और बेटी कैमिले की ओर देखकर मुस्कराए. हालांकि वह काफी थके हुए नजर आ रहे थे. सुनवाई के दौरान वह अपने वकील के साथ खुसर फुसर करते रहे. अदालत में सौ से भी ज्यादा पत्रकार मौजूद थे.
कौन बनेगा नया प्रमुख
एक तरफ कान की जमानत पर सुनवाई हो रही थी, दूसरी तरफ आईएमएफ के नए प्रमुख को लेकर चर्चाएं तेज हो रही थीं. क्योंकि बुधवार रात ही कान ने इस्तीफे का एलान कर दिया.
यूरोपीय देश और अमेरिका चाहते हैं कि खाली पद को जल्द से जल्द भरा जाए. समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने अर्थशास्त्रियों के बीच एक सर्वे कराया है. 56 में से 32 अर्थशास्त्रियों का मानना है कि फ्रांस की वित्त मंत्री क्रिस्टीन लगार्द की आईएमएफ प्रमुख बनने की संभावना सबसे ज्यादा है. यूरोप और अमेरिका में कई राजनयिक मानते हैं कि लगार्द को फ्रांस, जर्मनी और ब्रिटेन का समर्थन हासिल है.
रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार
संपादनः ईशा भाटिया