1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सोमालियाई समुद्री लुटेरे पर मुक़दमा

गुलशन मधुर, वॉशिंगटन२२ अप्रैल २००९

अमेरिका की अदालत में एक सोमालियाई समुद्री लुटेरे के ख़िलाफ़ पांच मामले दर्ज किए गए हैं.

https://p.dw.com/p/HbfK
समुद्री लुटेरों की गतिविधियों से परेशान हैं दुनिया (फ़ाइल फ़ोटो)तस्वीर: AP

मैजिस्ट्रेट जज ऐंड्र्यू पैक ने कहा है कि अभियुक्त अब्दुवली अब्दुक़ादिर मूसी पर एक वयस्क के रूप में खुली अदालत में मुक़दमा चलाया जा सकता है. बचाव पक्ष का दावा था कि मूसी की आयु 15 वर्ष है, जबकि अभियोजन पक्ष ने उसकी उम्र 18 वर्ष बताई. जज ने अभियुक्त की आयु के बारे में फ़ैसला केन्या स्थित उसके पिता के साथ टेलीफ़ोन पर बातचीत के बाद दिया.

Somalia Kenia Schiff gekapert mit 21 USA Bürger Maersk Alabama Kapitän
रिचर्ड फ़िलिप्स को छुड़ाते समय पकड़ा गया लुटेरातस्वीर: AP

मूसी पर समुद्री डाका डालने, एक जहाज़ पर बलपूर्वक क़ब्ज़ा करने, बंधक बनाने की साज़िश और हथियारों से जुड़े आरोप लगाए गए हैं. कार्रवाई के दौरान मूसी एक बार रो पड़ा और अपने आंसू पोंछता दिखाई दिया. जब जज ने उससे कहा कि उसे बिना फ़ीस के वकील उपलब्ध किए जाएंगे, तो मूसी ने कहा,''मैं समझता हूं. मेरे पास कोई पैसा नहीं है.''

हिंद महासागर में अमेरिकी पोत 'मर्स्क ऐलाबामा' को लुटेरों ने अग़वा करने का प्रयास किया था और उस दौरान जहाज़ के कैप्टन रिचर्ड फ़िलिप्स ने अपने साथियों की रिहाई के एवज़ में एक लाइफ़बोट पर समुद्री डाकुओं का बंधक बनना स्वीकार कर लिया था. उन्हें 5 दिन बाद अमेरिकी नौसेना के निशानेबाज़ों ने बचाया था, जिनकी गोलियों से तीन समुद्री डाकू मारे गए थे और एक यानी मूसी को क़ब्ज़े में ले लिया गया था.

सोमालिया के भारी हथियारों से लैस समुद्री डकैत हिंद महासागर के जलमार्गों और अदन की खाड़ी में मालवाहक जहाज़ों पर वार करते रहे हैं और उन्होंने सैंकड़ों बंधकों को रिहा करने के एवज़ में दसियों लाख डॉलर की फिरौतियां हासिल की हैं. समुद्री डाकुओं के ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्रवाई की एक समस्या न्यायाधिकार की मुश्किलों से जुड़ी है, जिस पर टिप्पणी करते हुए सोमवार को अमेरिकी विदेशमंत्री हिलेरी क्लिंटन ने कहा कि पकड़े गए समुद्री डाकुओं को रिहा कर देने से उन्हें ग़लत संकेत पहुंचते हैं, "सोमालिया के समुद्रतट की निगरानी में जुटे सभी देशों और संगठनों की प्रतिक्रियाओं में बेहतर तालमेल बिठाने की ज़रूरत है."

Hillary Clinton
समस्या से निपटने के लिए कुछ करना होगातस्वीर: AP

क्लिंटन ने यह टिप्पणी विदेशमंत्रालय में डच विदेशमंत्री के साथ बातचीत के बाद की, जिनके देश की नौसेना ने शनिवार को सात समुद्री डाकुओं को पकड़ा था, लेकिन उन्हें रिहा कर देना पड़ा, क्योंकि उन्हें बंदी रखना उसके न्यायाधिकार में नहीं था.

इस सिलसिले में विचार-विमर्श के लिए ब्रसेल्स में एक बैठक की जाने की योजना है. इस बीच अमेरिका के अनुरोध पर मई के शुरू में समुद्री डकैती की बढ़ती घटनाओं पर विचार के लिए गठित संपर्क दल की न्यूयॉर्क शहर में एक बैठक होना तय है.