1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सोनिया गांधी से आज मिलेंगे अन्ना हजारे

२ जुलाई २०११

लोकपाल बिल के मुद्दे पर अपना पक्ष राजनीतिक दलों के सामने रखने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे और उनके सहयोगी कई नेताओं से मिल चुके हैं. शनिवार को अन्ना कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिल रहे हैं.

https://p.dw.com/p/11nnW
तस्वीर: dapd

सोनिया गांधी के साथ बैठक पहले 30 जून को होना था लेकिन बाद में उसे रद्द कर दिया गया और दो जुलाई के लिए बैठक का समय तय हुआ. यूपीए सरकार में मंत्रियों और सिविल सोसाइटी के प्रतिनिधियों में लोकपाल बिल का मसौदा तय करने के लिए कई दौर की बातचीत हुई लेकिन बहुत से मुद्दे ऐसे रहे जिन पर सहमति नहीं बन पाई. इनमें एक प्रमुख मुद्दा प्रधानमंत्री पद को लोकपाल जांच के दायरे में लाने का है.

हाल ही में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पांच बड़े संपादकों के साथ बातचीत में कहा कि उन्हें निजी रूप से लोकपाल के दायरे में आने से परेशानी नहीं है लेकिन कैबिनेट में शामिल कुछ मंत्री प्रधानमंत्री पद को इसके दायरे में लाने के खिलाफ हैं.

Sonia Gandhi
तस्वीर: UNI

अन्ना हजारे ने भारतीय जनता पार्टी नेताओं से भी मुलाकात की है जिसके बाद बीजेपी ने कहा कि पार्टी मजबूत लोकपाल बिल के पक्ष में है. बीजेपी ने जोर दिया कि लोकपाल में शामिल सदस्यों का अतीत बेदाग होना चाहिए. डेढ़ घंटे तक चली बैठक के बाद अन्ना हजारे ने इस बातचीत को फायदेमंद बताया. अन्ना हजारे, किरन बेदी और अरविंद केजरीवाल के साथ बातचीत में एलके आडवाणी, सुषमा स्वराज, अरुण जेटली, मुरली मनोहर जोशी, जसवंत सिंह, राजनाथ सिंह, अनंत कुमार और रविशंकर प्रसाद मौजूद थे.

सिविल सोसाइटी का कहना है कि सरकार के साथ बातचीत में मतभेदों से नेताओं को अवगत कर दिया गया है. सरकार के मसौदे में कथित कमियों पर भी अन्ना हजारे की टीम अन्य दलों को समझाने का प्रयास कर रही है. सरकार ने लोकपाल बिल पर बातचीत के लिए 3 जुलाई को सर्वदलीय बैठक बुलाई और इससे पहले अन्ना हजारे राजनीतिक दलों से मिल रहे हैं.
रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: एम जी

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी