1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सेमीफाइनल में जोकोविच से भिड़ेंगे फेडरर

१ जून २०११

दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर का मानना है कि सेमीफाइनल मुकाबले में सारा दबाव नोवाक जोकोविच पर होगा. जोकोविच अगर अगला मैच जीत जाते हैं तो वह लगातार 42 मैच जीतने के जॉन मैकनरो के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे.

https://p.dw.com/p/11RyT
Switzerland's Roger Federer, is congratulated by Serbia's Novak Djokovic aftre winning their semifinal at the Australian Open tennis championships in Melbourne, Australia, Thursday, Jan. 27, 2011. (AP Photo/Andrew Brownbill)
तस्वीर: AP

शुक्रवार को फ्रेंच ओपन में रोजर फेडरर और जोकोविच के बीच सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा. जोकोविच के लिए यह मैच बेहद अहम है. इस मैच में जीत के साथ न सिर्फ वह वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी करेंगे बल्कि रफाएल नडाल को उतारकर नंबर वन की कुर्सी पर बैठ जाएंगे.

लेकिन फेडरर जोकोविच पर इस दबाव का पूरा फायदा उठाना चाहते हैं. उन्होंने कहा, "मेरे लिए दाव पर उनके मुकाबले कुछ नहीं है. उनके दिमाग में बहुत कुछ चल रहा है. मैं फाइनल में जरूर पहुंचना चाहूंगा क्योंकि कुछ ग्रैंड स्लैम मुकाबलों से मैंने सफलता नहीं चखी है. लेकिन यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात नहीं है. बस मैं अच्छा खेलता रहूं."

लेकिन सेमीफाइनल में फेडरर की भूमिका अलग तरह से दिलचस्प है. वह जोकोविच को हराकर नडाल को राहत दे सकते हैं. जोकोविच ने पिछले तीन मुकाबलों के फाइनल में नडाल को हराया है. लेकिन उससे पहले रफाएल नडाल को बुधवार को क्वार्टर फाइनल में रॉबिन सोडरलिंग से भिड़ना है.

उधर महिलाओं के पहले सेमीफाइनल में मुकाबला फ्रांस की मारियों बार्तोली और इटली की फ्रांसेस्का शियावोने के बीच होगा. बार्तोली ने क्वार्टरफाइनल में रूस की स्वेतलाना कुजनेत्सोवा को हराया जबकि शियावोने ने रूस की ही अनास्तासिया पावलिउचेनकोवा को मात दी. पहला सेमीफाइनल गुरुवार को खेला जाएगा.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ईशा भाटिया

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी