1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सीबीआई के सामने पेश हुए अनिल अंबानी

१६ फ़रवरी २०११

भारत के चौथे सबसे अमीर कारोबारी अनिल अंबानी बुधवार को केंद्रीय जांच ब्योरो (सीबीआई) के मुख्यालय में आए जहां अधिकारियों ने उनसे 2 जी मोबाइल फोन लाइसेंस घोटाले के मामले में पूछताछ की.

https://p.dw.com/p/10HxI
तस्वीर: AP

अनिल धीरूभाई अंबानी ग्रुप के प्रमुख अनिल अंबानी को टीवी चैनलों ने देश की शीर्ष जांच एजेंसी के मुख्यालय से बाहर आते हुए दिखाया. अनिल अंबानी रिलायंस कम्यूनिकेशन के मालिक हैं और उनसे सीबीआई ने 2 जी मोबाइल फोन लाइसेंस घोटाले में हुई धोखाधड़ी के मामले में पूछताछ की.

हालांकि अनिल धीरूभाई अंबानी ग्रुप की तरफ से इस बारे में कहा कि अनिल अंबानी को कोई समन नहीं मिला था, बल्कि वह अपनी मर्जी से सीबीआई मुख्यालय अपना पक्ष रखने गए थे. इस मुद्दे पर तत्काल सीबीआई की कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई.

अनिल अंबानी के स्वामित्व वाली रियालंस कम्यूनिकेशन भारत की दूसरी सबसे बड़ी मोबाइल सेवा देने वाली कंपनी है और वह पहले ही कह चुकी है कि 2 जी मोबाइल फोन लाइसेंस घोटाले से उसका कोई लेना देना नहीं है. पिछले सप्ताह अनिल धीरूभाई अंबानी ग्रुप ने कहा था कि उसके अधिकारियों से सीबीआई ने पूछताछ की है.

अनिल अंबानी का सीबीआई मुख्यालय जाना 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले के मामले में हो रही जांच की ताजा कड़ी है. 2 जी मोबाइल फोन लाइसेंस घोटाला देश के सबसे बड़े घोटालों में से एक है. इस मामले में पूर्व टेलीकॉम मंत्री ए राजा को इस माह की शुरुआत में सीबीआई ने गिरफ्तार किया था.

सीबीआई उन टेलीकॉम कंपनियों की जांच कर रही है, जिन पर शक है कि 2जी मोबाइल फोन लाइसेंस घोटाला करके उन्हें फायदा पहुंचाया गया है.

रिपोर्टः एजेंसियां/एस खान

संपादनः वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें