1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सानिया, पेस अमेरिकी ओपन से बाहर

४ सितम्बर २०१२

ओलंपिक चैंपियन एंडी मरे और विश्व नंबर एक रोजर फेडरर यूएस ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे. भारतीय टेनिस सितारे सानिया मिर्जा और लिएंडर पेस मिक्स डबल्स के अपने अपने मैच हारे.

https://p.dw.com/p/163No
तस्वीर: dapd

ब्रिटेन के एंडी मरे चार बार फाइनल में पहुंचकर हारने के बाद ग्रैंड स्लैम जीतने की कोशिश में हैं. उन्होंने कनाडा के मिलोस रायोनिक को सीधे सेटों में 6-4, 6-4, 6-2 से हराया. 25 वर्षीय मरे लगातार आठवीं बार ग्रैंड स्लैम क्वार्टर फाइनल में पहुंचे हैं. सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए उनका मुकाबला क्रोएशिया के मारीन चिलिच से होगा. चिलिच ने स्लोवाकिया के मार्टिन क्लिजान को 7-5, 6-4, 6-0 से हराया. चिलिच के साथ हुए अब तक के मुकाबलों में मरे छह बार जीते हैं जबकि चीलिच ने उन्हें 2009 में अमेरिकी ओपन में चौथे राउंड में हरा दिया था.

चोटी की वरीयता वाले फेडरर को अगले राउंड में पहुंचने के लिए रैकेट हाथ में भी नहीं लेना पड़ा. दिल की बीमारी के कारण अमेरिका के मार्डी फिश नहीं खेले और फेडरर को वॉकओवर मिल गया. फेडरर अगर इस बार जीतते हैं तो यह उनका 18वां ग्रैंड स्लैम और छठा अमेरिकी ओपन खिताब होगा. फेडरर ने कहा कि उन्हें फिश के लिए अफसोस है. उन्होंने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की. क्वार्टर फाइनल में 31 वर्षीय फेडरर का मुकाबला चेक गणराज्य के टोमास बैरडिच से होगा.

सिर्फ दो घंटे में अपना मैच जीतकर आखिरी आठ में पहुंचने वाले बैरडिच फेडरर के खिलाफ पिछली छह मुलाकातों में तीन में जीते हैं. इसमें पिछले साल अमेरिकी ओपन से पहले सिनसिनाटी का तैयारी टूर्नामेंट और 2010 में विम्बलडन का क्वार्टर फाइनल शामिल है. वे 10 प्रयासों के बाद अमेरिकी ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे हैं और पेत्र कोर्दा और इवान लेंडल के अलावा चारों ग्रैंड स्लैम के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले एकमात्र चेक खिलाड़ी हैं. उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन 2010 में विम्बलडन में रहा, जब वे फाइनल में पहुंचे. हालांकि वहां रफाएल नाडाल ने उन्हें हरा दिया.

रूस की नादिया पेत्रोवा और मारिया किरिलेंको ने लंदन की हार का बदला लिया और सेरेना और वीनस विलियम्स को महिला डबल्स में 6-1, 6-4 से हरा कर क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं. विलियम्स बहनों पर यह उनकी पहली जीत थी. विम्बलडन में दूसरे राउंड में उनकी पहली मुलाकात हुई, जिसमें विलियम्स बहनों ने रूसी जोड़ी को हरा दिया था.

सानिया मिर्जा और लिएंडर पेस अपनी अपनी जोड़ियों के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गए. पेस और उनकी रूसी जोड़ी एलेना वेसनीना को चेक जोड़ी लूसी ह्रादेच्का और फ्राटीसेक चेरमाक ने 7-6, 7-5 से हराया तो क्वेता पेश्के और मार्चिन माटकोव्स्की की चेक पोलिश जोड़ी ने सानिया मिर्जा और ब्रिटेन के कॉलिन फ्लेमिंग की जोड़ी को 6-3, 7-5 से हराया. भारत के महेश भूपति और रोहन बोपन्ना की जोड़ी पहले ही राउंड में अमेरिकी ओपन से बाहर हो चुकी है.

एमजे/एजेए (एएफपी, रॉयटर्स)