1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

साइना ने स्विस ओपन जीता

२० मार्च २०११

भारत की बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने इस साल का पहला खिताब अपने नाम कर लिया है. स्विस ओपन के फाइनल नें उन्होंने कोरिया की जी ह्युन सुंग को हराया.

https://p.dw.com/p/10d0P
साइना की एक और जीततस्वीर: AP

बैडमिंटन में दूसरी वरीयता प्राप्त साइना ने जी ह्युन को 21-13 21-14 से हराया और वह भी महज 43 मिनटों में. पिछले हफ्ते बर्मिंगहैम में ऑल इंग्लैंड सुपर सीरीज के क्वार्टर फाइनल में साइना बाहर हो गई थीं लेकिन इस बार उनकी तैयारी पूरी थी.

पिछले साल साइना विश्व की चौथी बेहतरीन बैडमिंटन खिलाड़ी थीं और जी ह्युन को उन्होंने पिछले ही साल इंडोनेशिया ओपन में हराया था.

2011 में साउना की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं थी क्योंकि उनका स्वास्थ्य भी अच्छा नहीं रहा. लेकिन स्विस ओपन में वह स्वस्थ और चुनौती के लिए तैयार दिखीं.

पहले गेम में जी ह्युन 7-7 के स्कोर तक साइना का मुकाबला करने में कामयाब रही लेकिन उसके बाद साइना ने उन्हें आगे बढ़ने के ज्यादा मौके नहीं दिए. दूसरे गेम में साइना ने 7-3 के स्कोर के साथ जी ह्युन के सामने एक पहाड़ सा लक्ष्य रख दिया.

21 साल की साइना ने पिछले साल तीन सुपर सीरीज टाइटल जीते जिनमें सिंगापुर, इंडोनेशिया और हांगकांग ओपेन शामिल हैं. उसके अलावा कॉमनवेल्थ खेलों में स्वर्ण पदक और इंडिया ग्रां प्री गोल्ड भी उनके नाम हुए. 2009 में भी इंडोनेशिया ओपेन साइना के ही हाथ आया.

रिपोर्टः पीटीआई/एमजी

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें