1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सरफराज हत्याकांडः सिंध रेंजर्स प्रमुख की छुट्टी

१४ जून २०११

कराची में एक युवक की सरेआम हत्या के मामले में पाकिस्तान रेंजर्स के प्रांतीय प्रमुख को हटा दिया गया है. सुरक्षाकर्मियों के हाथों होने वाली इस हत्या से पूरा देश सदमे में है जिसके चलते पाकिस्तान सेना ने यह कदम उठाया है.

https://p.dw.com/p/11Zp3
Pakistani rangers take position at the main gate of a naval aviation base following an attack by militants, in Karachi, Pakistan, Sunday, May 22, 2011. Militants attacked a naval aviation base in the southern Pakistani city of Karachi late Sunday, rocking the base with explosions and battling commandos sent in to subdue the attackers, security officials said. (AP Photo/Shakil Adil)
तस्वीर: dapd

पिछले बुधवार को कराची के एक पार्क में 22 वर्षीय सरफराज शाह को लूट के आरोपों में सुरक्षा बलों ने मौत के घाट उतार दिया. सरफराज का परिवार इंसाफ की मांग कर रहा है. परिवार के मुताबिक वह एक निर्दोष छात्र था. सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को मांग की कि सरकार तीन दिन के भीतर सिंध प्रांत के रेंजर्स प्रमुख मेजर जनरल अयाज चौधरी और सिंध के पुलिस प्रमुख फयाज लेघारी को हटाए.

सेना के एक बयान में कहा गया है, "सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक मेजर जनरल अयाज चौधरी, महानिदेशक पाकिस्तान रेंजर्स (सिंध) को हटा दिया गया है." पुलिस ने इस हत्या के मामले में पाकिस्तान रेंजर्स के छह जवानों को गिरफ्तार किया है, जिन पर आतंकवाद निरोधी अदालत में मुकदमा चलेगा. उन्हें सोमवार को एक आम नागरिक अफसर खान के साथ दो दिन की रिमांड पर भेज दिया गया.

अफसर खान ही सरफराज को चोरी का आरोप लगाते हुए रेंजर्स जवानों के पास ले गया था. रेंजर्स के जिन जवानों के नाम इस हत्याकांड में सामने आए हैं उनमें शाहिद जफर, मोहम्मद अफजल, बहादुर रहमान, मंतहर अली, लियाकत अली और मोहम्मद तारिक शामिल हैं.

सब जगह दिखाई गई वीडियो क्लिप में काली पैंट और नेवी शर्ट में एक नौजवान बंदूक की नली के सामने जवानों से अपनी जिंदगी की भीख मांग रहा है. फिर उस पर गोली चला दी जाती है. खुद को अस्पताल ले जाने की गुहार करते हुआ नौजवान सड़क पर गिर जाता है और फिर बहुत सा खून जमीन पर फैल जाता है. इससे पहले पिछले महीने बलूचिस्तान में पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने पांच निहत्थे चेचन नागरिकों को मार गिराया जिनमें एक गर्भवती महिला भी शामिल थी.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः उभ

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी