1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सत्य साईं बाबा की हालत गंभीर

२१ अप्रैल २०११

भारत के लोकप्रिय धर्मगुरु श्री सत्य साईं बाबा की हालत में सुधार नहीं हो रहा है. उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि उनके शरीर पर दवाईयों का असर बहुत हो रहा है.

https://p.dw.com/p/111fG
सत्य साईं बाबा के साथ भारत के पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलामतस्वीर: AP

श्री सत्या इंस्टीट्यूट ऑफ हायर साइंसेज के डा एएन सफाया ने कहा, "उनका लीवर ठीक तरह से काम नहीं कर रहा और उनका ब्लड प्रेशर भी नीचे जा रहा है. इससे डॉक्टर काफी चिंतित हैं." सांस लेने के लिए उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है और गुर्दों की मदद के लिए हीमोडायलिसिस शुरु कर दिया गया है.

डा सफाया ने कहा कि सारे डॉक्टर साई बाबा के स्थिति में सुधार के लिए हर तरह की कोशिश कर रहे हैं. 86 साल के साई बाबा को 28 मार्च को अस्पताल में लाया गया था. तब उन्हें हृदय और सांस की तकलीफ हो रही थी.

साईं बाबा की बीमारी की खबर सुनने के बाद उनके भक्त कई दिनों से अस्पताल के आसपास जमा हो गए हैं. अस्पताल के पास वाले इलाके में पर्याप्त संख्या में होटल ने होने की वजह से कई लोग बाहर खुले में ही डेरा जमाए बैठे हैं. पुट्टपार्थी में साई बाबा की तबियत में सुधार न होते देख लोगों के बड़ी संख्या में यहां पहुंचने के आसार हैं. ऐसे में आंध्र प्रदेश की पुलिस ने राज्य में अतिरिक्त जवानों को तैनात किया है ताकि स्थिति को नियंत्रण में रखा जा सके.

साई बाबा के दुनिया भर में बहुत सारे भक्त हैं. कहा जाता है कि उनके पास दिव्य शक्तियां हैं. वे जादू कर सकते हैं, बीमार लोगों को ठीक कर सकते हैं और लोगों का पिछला जन्म याद कर सकते हैं. उनके भक्तों में सचिन तेंदुलकर और माइकल जैक्सन जैसे बड़े स्टार हैं. दुनिया भर के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, कारोबारी और दूसरे बड़े लोग खुद को साईं बाबा का भक्त मानते हैं.

रिपोर्टःपीटीआई/एमजी

संपादनःएन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी