1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सचिन, रायुदु ने दिलाई मुंबई इंडियन्स को जीत

३ मई २०११

सचिन तेंदुलकर और अंबाती रायुदु के 51-51 रनों के निजी स्कोर के कारण मुंबई इंडियन्स ने किंग्स इलेवन पंजाब पर 23 रनों से जीत दर्ज की. किंग्स फिलहाल नीचे से दूसरे नंबर पर. कोच्चि की डेल्ही पर 7 विकेट से जीत.

https://p.dw.com/p/117tK
तस्वीर: UNI

मुंबई इंडियंस के कप्तान सचिन तेंदुलकर और रायुदु ने दूसरे विकेट के लिए खेलते हुए कुल 95 रनों की साझेदारी की. वेस्ट इंडीज के किरोन पोलार्ड (20) और रोहित शर्मा (18) ने तेजी से रन बनाए.

एडम गिलक्रिस्ट के शून्य पर आउट हो जाने के बाद किंग्स के लिए ऑस्ट्रेलिया के शॉन मार्श (61) और पॉल वाल्थेटी (33) ने 72 रनों की साझेदारी की.

हालांकि मुंबई ने अपनी सधी हुई गेंदबाजी से पूरे समय प्रतिद्वंद्वी टीम को काबू में रखा. लसिथ मलिंगा, मुनाफ पटेल और हरभजन सिंह ने दो दो विकेट लिए और किंग्स को आठ विकेट और 136 रनों पर रोक दिया.

इसके अलावा एक अन्य मैच में न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैककुलम ने 19 गेंदों में 37 रन ठोंके और छठें नंबर के कोच्चि टस्कर्स केरल को डेल्ही डेयर डेविल्स पर सात विकेट की जीत दिलाई. मैककुलम ने पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से शुरुआत के 5.1 ओवर में माइकल क्लिंगर के साथ 61 रन जोड़े. कोच्चि ने डेल्ही की टीम को छह विकेट और 140 रन पर रोक दिया.

पार्थिव पटेल और ब्रैड होज ने नाबाद 52 रनों की साझेदारी की और कोच्चि को पांच ओवर पहले ही जीत दिला दी.

रिपोर्टः एजेंसियां आभा एम

संपादनः एमजी

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी