1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सचिन भारत रत्न के असली हकदार: धोनी

६ अप्रैल २०११

भारत को 28 साल बाद क्रिकेट का विश्वविजेता बनाने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को भारत रत्न देने की वकालत की है. धोनी के मुताबिक सचिन ही भारत रत्न के असली हकदार हैं.

https://p.dw.com/p/10o7y
तस्वीर: AP

कैप्टन कूल के नाम से मशहूर भारतीय कप्तान ने कहा, ''मैं 200 फीसदी भरोसे के साथ कह सकता हूं कि सचिन भारत रत्न के योग्य हैं. वह 21 साल से देश के लिए क्रिकेट खेल रहे हैं और आगे कुछ समय और खेलते रहेंगे.''

टीम इंडिया के बाद अब चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी की तैयारी कर रहे धोनी ने कहा, ''मुझे लगता है कि सचिन ने देश के लिए बड़े काम किए हैं. वह क्रिकेट को एक नई ऊंचाई पर ले गए हैं. उन्हें ऐसी जगहों के लोग भी जानते हैं जहां क्रिकेट के बारे में कोई जानता ही नहीं. इस लिहाज से देखा जाए तो देश के आगे ले जाने में उनकी बड़ी भूमिका है. उन्होंने सराहनीय ढंग से इसे निभाया है.''

धोनी के बयानों से एक बात और साफ हो गई है कि मास्टर ब्लास्टर फिलहाल वनडे और टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने के मूड में कतई नहीं हैं. हालांकि सचिन भी पहले ही यह कह चुके हैं कि अभी वो कुछ और समय तक क्रिकेट का आनंद लेते रहेंगे. अब कप्तान भी कह रहे हैं कि मास्टर ब्लास्टर के साथ वह भी जीत का स्वाद चखते रहेंगे.

वर्ल्ड कप में साथ खेलने के बाद सचिन, सहवाग, धोनी, गंभीर और युवराज जैसे सितारों का आमना सामना होना है. आठ अप्रैल से आईपीएल-4 खेला जाना है. पिछली बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपरकिंग्स इस बार खिताब पर कब्जा बरकरार रखना चाहती है. वहीं सचिन की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस के मन में आईपीएल-3 के फाइनल में मिली हार की कसक बाकी है. शुक्रवार को पहला मुकाबला धोनी बनाम गंभीर होगा. चेन्नई का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स करेगा.

रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह

संपादन: आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें