सचिन को तरसा देंगेः पोन्टिंग
३० सितम्बर २००८ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोन्टिंग ने कहा है कि वह सचिन तेंदुलकर को एक एक रन के लिए तरसा देंगे. सचिन को ब्रायन लारा का विश्व रिकॉर्ड तोड़ने के लिए सिर्फ़ 77 रन की दरकार है लेकिन पोन्टिंग का कहना है कि उनके गेंदबाज़ सचिन के लिए मुश्किलों का पहाड़ खड़ा कर देंगे और कोशिश रहेगी कि इस सीरीज़ में यह रिकॉर्ड न बन पाए. ऑस्ट्रेलिया को भारत में चार टेस्ट खेलने हैं.
दर्जनों रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके सचिन को अब टेस्ट में सबसे ज़्यादा रन का रिकॉर्ड अपने नाम करना है. इसमें कोई मुश्किल नहीं दिख रही है क्योंकि उनके नाम 11,877 रन हैं और वह ब्रायन लारा के 11,953 रनों के रिकॉर्ड से सिर्फ़ 77 रन पीछे हैं. लारा क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. हालांकि पिछले श्रीलंकाई दौरे में उनकी बल्लेबाज़ी अच्छी नहीं रही थी और वह वहां 100 रन भी नहीं बना पाए थे.
पोन्टिंग का कहना है, "हम यहां जीतने आए हैं और हमें पता है कि अगर हमें जीतना है तो उससे (सचिन) जल्द छुटकारा पाना होगा. हम यहां उसके लिए कुछ योजना बना कर आए हैं और उम्मीद करते हैं कि हमारी योजना कामयाब होगी."
साथ ही पोन्टिंग ने कहा, "सचिन से जुड़ी हमारी यादें अच्छी नहीं हैं. वह ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ ख़ूब रन जुटाते हैं. लेकिन मैं उनका सबसे ज़्यादा सम्मान करता हूं. वह सही मायने में चैंपियन हैं और क्रिकेट के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में एक हैं. अगर वह यह रिकॉर्ड बनाते हैं तो उनके लिए बहुत बड़ी उपलब्धि होगी."
समझा जाता है कि पोन्टिंग के तरकश में ब्रेट ली के रूप में सबसे मारक तीर है, जो सचिन तेंदुलकर को काफ़ी परेशान करते हैं. ब्रेट ली का कहना है कि सचिन एक महान खिलाड़ी हैं, जिन्होंने दशकों पहले ख़ुद को साबित कर दिया है. अगर आप ब्रेडमैन, लारा, सचिन या शायद रिकी (पोन्टिंग) की बात करें तो बड़े खिलाड़ियों की बात होती है. सचिन को गेंदबाज़ी करना और उनका विकेट चटकाना बहुत बड़े सम्मान की बात होती है.
इस बीच, भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीसीआई ने साफ़ कर दिया है चारों टेस्ट मैचों की जगह में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. इसका मतलब कि तीसरा टेस्ट मैच तयशुदा वक़्त से 29 अक्तूबर को दिल्ली में खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया ने कई बार सुरक्षा पर चिंता जताई है.
बीसीसीआई के तीन सदस्यों के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज गृह मंत्रालय के अधिकारियों से मुलाक़ात की और सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की. इसके बाद बीसीसीआई वित्त समिति के अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा, "हमने अधिकारियों से सुरक्षा के मुद्दे पर बातचीत की. हमने अपनी बातें रखीं. सीरीज़ तयशुदा कार्यक्रम के अनुसार चलती रहेगी और मैच की जगहों में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा."
उन्होंने कहा कि सरकार ने जो सुरक्षा इंतज़ाम किए हैं, उससे वे संतुष्ट हैं. उन्होंने हमें पूरा सहयोग देने का वादा किया है. राजीव शुक्ला के अलावा पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष आई एस बिंद्रा और बीसीसीआई के प्रमुख प्रशासनिक अधिकारी रत्नाकर शेट्टी ने भी गृह मंत्रालय के सचिव मधुकर गुप्ता से मुलाक़ात की.
दिल्ली में सीरीयल बम धमाकों के बाद ऑस्ट्रेलिया के कुछ खिलाड़ियों ने सुरक्षा के मुद्दे पर सवाल उठाया था लेकिन बीसीसीआई और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड की बातचीत के बाद दौरा तय वक्त से शुरू हो गया है. बैंगलोर, अहमदाबाद, दिल्ली और मोहाली में टेस्ट खेले जाएंगे.