1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

संयुक्त राष्ट्र में जिम्मेदारी नहीं लेंगी अंगेला मैर्केल

२० जनवरी २०२२

संयुक्त राष्ट्र ने बीते दिनों जर्मनी की पूर्व चांसलर अंगेला मैर्केल के सामने एक जिम्मेदारी का प्रस्ताव रखा था, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया. उन्होंने रिटायरमेंट के बाद की योजनाओं के बारे में भी ज्यादा कुछ नहीं बताया.

https://p.dw.com/p/45oVk
Ex-Kanzlerin Merkel
तस्वीर: Markus Schreiber/AP/picture alliance

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव अंटोनियो गुटेरेश ने जर्मनी की पूर्व चांसलर अंगेला मैर्केल के सामने एक जिम्मेदारी का प्रस्ताव रखा था, जिसे मैर्केल ने अस्वीकार कर दिया है. यह जानकारी बुधवार को मैर्केल के दफ्तर और संयुक्त राष्ट्र के सूत्रों की ओर से दी गई.

मैर्कल के दफ्तर की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया है, "मैर्केल ने पिछले सप्ताह संयुक्त राष्ट्र के महासचिव से मुलाकात की थी. मैर्केल ने यह प्रस्ताव दिए जाने के लिए शुक्रिया अदा किया और जानकारी दी कि वह अभी यह जिम्मेदारी स्वीकार नहीं कर पाएंगी."

क्या जिम्मेदारी की गई थी ऑफर?

संयुक्त राष्ट्र के सूत्रों के मुताबिक गुटेरेश ने मैर्केल के सामने 'वैश्विक सार्वजनिक सामग्री' पर संयुक्त राष्ट्र की एक शीर्ष समिति की अध्यक्षता करने का प्रस्ताव रखा था. यह सलाहकार समिति संयुक्त राष्ट्र की अहम सुधार परियोजनाओं में से एक है, जिसका प्रस्ताव गुटेरेश ने संयुक्त राष्ट्र में अपने दूसरे कार्यकाल में रखा था. इसकी शुरुआत जनवरी से हुई है.

समिति सार्वजिनक रूप से इस्तेमाल होने वाले उन सामानों और दूसरी चीजों को चिह्नित करेगी, जहां बेहतर संचालन की सबसे ज्यादा जरूरत है. जर्मनी के मीडिया में संयुक्त राष्ट्र के सूत्रों के हवाले छपी खबरों की मुताबिक यह समिति अपनी ओर से विकल्प भी सुझाएगी कि जरूरत वाली जगहों पर कैसे बेहतर संचालन हो सकता है.

वैश्विक सार्वजनिक इस्तेमाल की चीजों में ओजोन परत, वैक्सीन और वैश्विक व्यापार जैसी चीजें शामिल हैं.

Deutschland Großer Zapfenstreich für Bundeskanzlerin Angela Merkel
तस्वीर: Stephanie Loos/AFP

रिटायरमेंट के बाद मैर्कल की योजना

16 साल तक जर्मनी के चांसलर की जिम्मेदारी संभालने के बाद 67 साल की मैर्केल ने अपने चौथे कार्यकाल के आखिरी साल राजनीति से संन्यास ले लिया. वह पिछले साल सितंबर में हुए आम चुनावों में नहीं खड़ी हुईं. इस चुनाव में सोशल डेमोक्रेट नेता ओलाफ शॉल्त्स ने जीत हासिल की थी.

हालांकि, अपना पद छोड़ने से पहले भी मैर्केल ने अपनी सियासी जिम्मेदारियों को छोड़कर निजी जिंदगी के बारे में कुछ नहीं बताया. रिटायरमेंट के बारे में पूछे जाने पर भी उन्होंने अपनी योजनाएं जाहिर नहीं की. एक जर्मन पत्रिका के मुताबिक मैर्केल इन दिनों लंबे समय तक अपने सहयोगी रहे बीट बाउमन के साथ अपने राजनीतिक संस्मरण पर काम कर रही हैं.

बाउमन से बातचीत के आधार पर पत्रिका ने लिखा है कि इस संस्मरण में मैर्केल की पूरी जिंदगी के बारे में जानकारियां दर्ज नहीं होंगी, बल्कि मैर्केल अपनी सियासी फैसलों के बारे में अपने शब्दों में कुछ बातें बताएंगी और जीवन के अपने सफर के बारे में कुछ बातें दर्ज करेंगी.

वीएस/एनआर(डीपीए, रॉयटर्स)