1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

संदिग्ध युद्ध अपराधी म्लादिच को कोर्ट से निकाला

४ जुलाई २०११

बोस्नियाई सर्बों के पूर्व सैन्य प्रमुख और संदिग्ध युद्ध अपराधी रात्को म्लादिच को युद्ध अपराध ट्रिब्यूनल में मुकदमे की सुनवाई के दौरान बाधा डालने के कारण अदालत से बाहर कर दिया गया.

https://p.dw.com/p/11oVC
तस्वीर: AP

सोमवार को द हेग में मुकदमे की सुनवाई के दौरान म्लादिच ने बार बार सुनवाई में बाधा डाली और कहा कि उन्हें अपना वकील खुद चुनने का हक है. न्यायाधीश अलफॉन्स ओरी ने म्लादिच से कई बार चुप रहने को कहा और अपनी बात नहीं माने जाने के बाद म्लादिच को कोर्ट से बाहर ले जाने का आदेश दिया.

सुरक्षाकर्मियों द्वारा बाहर ले जाए जाने से पहले म्लादिच ने चिल्लाकर कहा, "आप मेरा बचाव वकील तय करना चाहते हैं, कैसी अदालत है यह?" इसके थोड़ी देर बाद ओरी ने फिर सुनवाई शुरू की और नियमों के मुताबिक म्लादिच के नाम पर आरोपों से इनकार किया. सामान्य कानूनी प्रक्रिया में अभियुक्त द्वारा आरोपों पर टिप्पणी न किए जाने की स्थिति में ऐसा ही होता है.

Den Haag Kriegsverbrechertribunal Mladic Niederlande Serbien
तस्वीर: AP

इससे पहले अदालत की ओर से नियुक्त बचाव पक्ष के वकील ने सुनवाई स्थगित करने की अपील दी जिसे न्यायाधीश ने खारिज कर दिया. हालांकि वकील ने अपने मुव्वकिल द्वारा सुनवाई के बहिष्कार की घोषणा की थी, म्लादिच सुनवाई के लिए उपस्थित हुआ. 69 वर्षीय म्लादिच ने ऐसा बचाव वकील का चुनाव खुद करने की मांग पर जोर देने के लिए किया. अदालत ने पिछले सप्ताह म्लादिच द्वारा प्रस्तावित वकीलों की योग्यता का परीक्षण करने के लिए अधिक समय चाहा था.

रात्को म्लादिच पर यूगोस्लाविया गृह युद्ध के सिलसिले में युद्ध अपराध, मानवता के खिलाफ अपराध और नरसंहार के आरोप हैं. अदालत से 16 साल तक भागे रहने के बाद म्लादिच को मई में गिरफ्तार कर लिया गया था और द हेग की अंतरराष्ट्रीय अदालत को सौंप दिया गया था.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी