1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

शेख़ हसीना ने ली शपथ

प्रिया एसेलबॉर्न६ जनवरी २००९

बांग्लादेश में शेख़ हसीना ने 29 दिसंबर को हुए आम चुनानवों के बाद नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली है. शेख हसिना 1996 से 2001 तक प्रधानमंत्री रह चुकी हसीना दूसरी बार यह पद संभाल रहीं हैं.

https://p.dw.com/p/GT2o
तस्वीर: Mustafiz Mamun

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में शेख़ हसना ने आम चुनावों में अपने महागठबंधन की ऐतिहासिक जीत के बाद, स्थानीय समय के अनसार रात को पौने साथ बजे शपथ ली. हल्के रंग की रेशमी साड़ी पहीनी, शेख़ हसीना के साथ 23 मंत्रियों और 8 राज्य मंत्रियों को देश के राष्ट्रपति इयाजुदीन अहमद ने शपथ दिलाई. अभी तक मंत्रियों के मंत्रालय तैय नहीं हुए हें क्योंकि बांग्लादेशी कानून के अनुसार वह शपथ लेने के बाद ही तैय किए जा सकते हैं.

आश्वासन के तौर पर शेख हसीना का कहना है कि उन्होने अपने महागठबंधन में सभी पार्टियों के कुछ सदस्यों को अपने मंत्रीमंडल में शामिल करने की कोशिश की है. कहा जा रहा है कि सिर्फ दो मंत्री पहले भी ऊंचे पदों पर रह चुके हैं जबकि बाकी के मंत्री पहली बार इतने ऊंचे पद संभालेंगे. हसीना ने चुनाव जीतने के बाद यह घोषित किया था कि वह अपने शासनकाल को इस्लामी कट्टरपंथियों, ग़रीबी और भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष को समर्पित करना चाहती हैं. उन्होने एक बार फिर इस बात पर ज़ोर दिया कि वे सभी पक्षों से सहयोग की उम्मीद रखती हैं. इस बार वे, खासकर बांग्लादेश के इतिहास के विपरीत विपक्ष को भी इस प्रतिक्रीया में शामिल करना चाहतीं हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि इन सकरात्मक संकेतों को देखते हुए 14 करोड़ की आबादी वाले देश में फिर से विदेशी निवेश होगा और देश को सथर सरकार के साथ फिरसे हर प्रकार की विदेशी सहायता मिल पाएगी.