1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

शाही शादीः सीरियाई राजदूत का न्योता वापस

२९ अप्रैल २०११

ब्रिटेन के राजकुमार विलियम की शादी के लिए सीरिया के राजदूत को भेजा गया न्योता वापस ले लिया गया है. राजदूत का नाम गुरुवार को शाही मेहमानों की सूची से हटा दिया गया. इस न्योते की काफी आलोचना हो रही थी.

https://p.dw.com/p/11660
Einladung Trauung Hochzeit Prinz William Kate Middleton Royal wedding plans. *Retransmission correcting picture date.* EMBARGOED TO 0001 SUNDAY FEBRUARY 20 One of the invitation cards to the wedding of Prince William and Kate Middleton, before being posted to the lucky guests who will be present on the 29th April, at Westminster Abbey. Picture date: Wednesday February 16, 2011. See PA story ROYAL Wedding. Photo credit should read: John Stillwell/PA Wire URN:10226908
तस्वीर: picture alliance / empics

सीरिया में लोकतंत्र के समर्थन में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. ब्रिटेन ने सीरिया की सरकार से प्रदर्शनकारियों की मांगों पर ध्यान देने को कहा है. इस बारे में सीरिया के राजदूत को विदेश मंत्रालय तलब भी किया गया.

इसके बावजूद सीरिया के राजदूत को शाही शादी में बुलाए जाने को लेकर खासी आलोचना हो रही थी. आखिरकार गुरुवार को शाही परिवार के साथ बातचीत के बाद विदेश मंत्री विलियम हेग ने फैसला किया कि राजदूत सामी खियामी शादी में हिस्सा नहीं लेंगे.

कैमरन भी सहमत

प्रधानमंत्री डेविड कैमरन की प्रवक्ता ने बताया कि इस फैसले में प्रधानमंत्री की सहमति है. प्रवक्ता ने कहा, "यह एक पारिवारिक शादी है, सरकारी समारोह नहीं. इसलिए विदेशों से संबंधित मामलों के बारे में विदेश मंत्रालय का शाही परिवार से चर्चा करना सही है."

2011-04-22 Street view of London in the week before the Royal Wedding between Britain's Prince William and Kate Middleton at Westminster Abbey on 29 April. ANP XTRA LEX VAN LIESHOUT
तस्वीर: picture-alliance/dpa

इस बारे में राजदूत खियामी ने कहा है कि न्योता वापस लिया जाना उन्हें थोड़ा शर्मिंदा करने वाला तो लगा है लेकिन उन्होंने उम्मीद जताई कि इससे ब्रिटिश सरकार से रिश्ते खराब नहीं होंगे. जब उनसे पूछा गया कि क्या वह निराश हैं, तो खियामी ने कहा, "अगर यह इतना अहम मौका न होता तो मैं इसके बारे में सोचता भी नहीं."

शाही शादी शुक्रवार को हो रही है. खियामी मेहमानों की सूची से हटाए जाने वाले दूसरे व्यक्ति हैं. बीते शनिवार बहरीन के प्रिंस सलमान बिन हमाद अल खलीफा ने भी शादी में आने से इनकार कर दिया था क्योंकि उनकी मौजूदगी की आलोचना हो रही थी. बहरीन में भी लोकतंत्र के समर्थन में प्रदर्शन जारी हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी