1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

शाहरुख खान न्यूयॉर्क एयरपोर्ट पर रोके गए

१३ अप्रैल २०१२

फिल्म अभिनेता शाहरुख खान को दो घंटे तक न्यूयॉर्क के व्हाइट प्लेन्स एयरपोर्ट पर हिरासत में रखा गया. शाहरुख यहां येल यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए हैं.

https://p.dw.com/p/14dHy
तस्वीर: DW/M.Gopalkrishnan

छात्रों से बात करने से पहले शाहरुख ने बताया कि उन्हें, "हमेशा की तरह दो घंटे तक एयरपोर्ट पर हिरासत में रखा गया." शाहरुख खान नीता अंबानी के साथ निजी विमान में न्यूयॉर्क आए थे. येल यूनिवर्सिटी में नीता अंबानी की बेटी भी पढ़ती हैं. विमान में सवार सभी यात्रियों को आप्रवासन अधिकारियों ने बाहर जाने दिया लेकिन शाहरुख खान को रोक लिया गया. शाहरुख अधिकारियों के इस रवैये से काफी नाराज हुए हैं.

46 साल के शाहरुख खान को 2 बजे एक प्रेस कांफ्रेंस में जाना था और फिर उसके बाद चार बजे येल यूनिवर्सिटी में लेक्चर देना था. एयरपोर्ट अधिकारियों के इस रवैये की वजह से वो प्रेस काफ्रेंस में तीन घंटे की देरी से पहुंचे. येल यूनिवर्सिटी में उनका लेक्चर चार बजे की बजाए छह बजे शुरू हुआ. अमेरिकी अधिकारियों के रवैये से नाराज दिख रहे शाहरुख ने छात्रों से बातचीत के दौरान कहा, "जब भी मैं खुद के बारे में जरूरत से ज्यादा अभिमानी होता हूं, मैं हमेशा अमेरिका आता हूं. आप्रवासन अधिकारी मेरे स्टारडम से स्टार निकाल देते हैं." येल यूनिवर्सिटी के कैम्पस में सैकड़ों छात्र, उनके माता पिता, शिक्षक और भारतीय अमेरिकी समुदाय से जुड़े लोग जमा हुए थे. नीता अंबानी की बेटी भी इस कार्यक्रम में शामिल थीं.

शाहरुख ने बताया कि यह उनके साथ पहली बार नहीं हुआ है, "तीन चार बार पहले" भी उन्हें अमेरिका में एयरपोर्ट पर रोका जा चुका है. इससे पहले आखिरी बार 2009 में उन्हें अमेरिका के नेवार्क एयरपोर्ट पर रोक लिया गया था. तब उन्हें उनके नाम के आखिर में खान होने की वजह से रोका गया था. शाहरुख ने प्रेस कांफ्रेंस में उन्हें रोके जाने के बारे में जिक्र नहीं किया. खुद शाहरुख या उनके साथ आए दल के किसी सदस्य ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है कि उन्हें क्यों रोका गया. अमेरिकी अधिकारियों की तरफ से भी इस बारे में कोई बयान नहीं आया है. शाहरुख खान का शुक्रवार की रात वापस लौटने का कार्यक्रम था.

शाहरुख खान को कनेक्टिकट की येल यूनिवर्सिटी ने अपने सम्मानित चुब फेलोशिप से नवाजा है. यह इस यूनिवर्सिटी का सबसे बड़ा सम्मान है. शाहरुख से पहले रोनाल्ड रीगन, जॉर्ड डब्ल्यू बुश, फिल्ममेकर सोफिया कोपोला जैसे लोगों को इससे सम्मानित किया गया है.

रिपोर्टः एन रंजन(पीटीआई)

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी