1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

शाहरुख को मिला केला, लादेन ने बचाई नाक

१४ मार्च २०११

शाहरुख खान को सालान गोल्ड केला अवॉर्ड मिला है, माइ नेम इज खान में उनकी एक्टिंग के लिए. इसी फिल्म को साल की सबसे खराब फिल्म चुना गया. सबसे खराब हीरोइन रहीं सोनम फिल्म आयशा के लिए.

https://p.dw.com/p/10YcS
सोनम कपूरतस्वीर: UNI

हॉलीवुड के रेज्जी अवॉर्ड की तर्ज पर साल की सबसे खराब परफॉर्मेंस के लिए भारत में गोल्डन केला अवॉर्ड दिए जाते हैं. इस साल सबसे खराब एक्टिंग के लिए इमरान खान (आई हेट लव स्टोरीज, ब्रेक के बाद), नील नितिन मुकेश (लफंगे परिंदे), जॉन अब्राहम (झूठा ही सही) और रितिक रोशन (गुजारिश) का मुकाबला शाहरुख खान से था. और बाजी बादशाह खान शाहरुख के हाथ लगी.

01.01.2011 DW TV KULTUR 21 SHAHRUKH KHAN
शाहरुख खानतस्वीर: DW-TV

सबसे खराब एक्टिंग के लिए दीपिका पादुकोण (हाउसफुल और ब्रेक के बाद), ऐश्वर्या राय (रावण), करीना कपूर और काजोल (वी आर फैमिली), प्रियंका चोपड़ा (अनजाना अनजानी) और पाखी टायरवाला (झूठा ही सही) ने सोनम को टक्कर तो दी लेकिन जीत नहीं पाईं.

साल की सबसे खराब फिल्म के अवॉर्ड के लिए माई नेम इज खान के अलावा हाउसफुल, आई हेट लव स्टोरीज, वीर, तीस मार खां, आयशा, अनजाना अनजानी और एक्शन रिप्ले के बीच मुकाबला हुआ.

सपोर्टिंग रोल में सबसे खराब काम के लिए अवॉर्ड जीता अर्जुन रामपाल (हाउसफुल) और कंगना राणावत (काइट्स) ने. और सबसे खराब डायरेक्टर रहे संजय लीला भंसाली फिल्म गुजारिश के लिए.

फिल्म झूठा ही सही का गाना क्राई क्राई कितना क्राई लिखने के लिए अब्बास टायरवाला को गीतकार का केला अवॉर्ड मिला. साल का सबसे खिजाऊ गाना बना वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई का पी लूं.

इस साल एक नई कैटिगरी भी रखी गई थी जिसके तहत उन फिल्मों को अवॉर्ड दिए गए जिन्होंने बॉलीवुड की नाक बचा ली. 2010 के लिए ऐसी फिल्में रहीं उड़ान, तेरे बिन लादेन और दो दूनी चार.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें