1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

शाल्के 04: नई हवा

२२ जनवरी २००९

एक नई हवा बह रही है. हालैंड से चली और शाल्के तक पहुंची इस हवा का नाम है फ़्रेड रुटेन. पूर्व कोच हूब स्टीवेंस की आज भी क्लब में बड़ी इज़्ज़त है, और उन्हीं की तरह रुटेन भी अनुशासन, आदर और टीम स्पिरिट के कायल हैं.

https://p.dw.com/p/Gdqc
शाल्के की मज़बूत टीमतस्वीर: AP

स्ट्राइकर गेराल्ड आसामोआ का कहना है कि जो इस रास्ते पर नहीं चलता है, उसे कोच की धुनाई सहनी पड़ती है.

टीम के नए खिलाड़ी हैं ओर्लांडो एंगेलार, उम्र 28, पिछले दो सत्रों के दौरान हालैंड की टीम एफ़ सी ट्वेंटे एनशेडे के कप्तान, और रुटेन के निर्देशन में खेलने वाले. हर हालत में रुटेन उसे साथ लाना चाहते थे, और शाल्के को कोच की इच्छा पूरी करने के लिए एनशेडे को 60 लाख यूरो देने पड़े. रोटरडाम के 1 मीटर 97 सेंटीमीटर कद के ओर्लांडो यूरोपीय चैंपियनशिप के दौरान चारों मैचों में हालैंड की ओर से मैदान में उतरे थे.

Jermaine Jones von FC Schalke 04
शाल्के के जर्मेन जोन्सतस्वीर: picture-alliance/dpa

क्लब के इतिहास की सबसे महंगी ख़रीद

पेरु के स्ट्राइकर जेफ़र्सन फ़ारफ़ान को भी हालैंड से ही ख़रीदा गया है. पी एस वी आइंडहोफ़ेन को एक करोड़ यूरो देने पड़े हैं, और इस तरह यह शाल्के के इतिहास में सबसे महंगा सौदा रहा है. चैंपियन लीग के ग्रुप खेलों तक पहुंचने के बाद बजट फिर एक बार बढ़ाई गई है. क्लब की कार्यकारिणी के अध्यक्ष कहते हैं कि खिलाड़ियों पर खर्च करने के लिए अब उनके पास डेढ़ करोड़ यूरो हैं.

पीछे मुड़कर देखा जाए. कोच स्टीवेंस और हालैंड के ही दो खिलाड़ियों के साथ 1997 में शाल्के की उएफ़ा कप में जीत हुई थी. क्लब के फ़ैन्स फिर एकबार ऐसी कामयाबी देखना चाहते हैं. ओर्लांडो का कहना है कि टीम चाहती है कि जब तक मुमकिन हो, प्रतियोगिता में रहा जाए, ताकि दर्शकों को मज़ा आवे. लगता है कि सिर्फ़ पुराने कोच से ही नहीं, उसे नए फ़ैन्स के साथ भी पेश आना आता है.