1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

शारापोवा फ्रेंच ओपन से बाहर

२ जून २००८

फ्रेंच ओपन में बड़ा उलटफेर हुआ है. दुनिया की नंबर एक टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा प्रतियोगिता से बाहर हो गई हैं. रूस की शारापोवा को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था.

https://p.dw.com/p/EBYN
समझा जा रहा था खिताब का दावेदारतस्वीर: AP

शारापोवा की ही हमवतन दिनारा सफीना ने उन्हें 6-7, 7-6, 6-2 से मात दी. मुकाबला बेहद ही रोमांचक रहा, लेकिन आखिर में बाजी सफीना के हाथ रही.

उधर पुरुष वर्ग में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर ने चौथे दौर का मुकाबला जीत लिया है. उन्होंने फ्रांस के जूलियन बेनेटो को 6-4, 7-5, 7-5 से हराया. हालांकि बेनेटो तीनों ही सेटों में फेडरर की सर्विस तोड़ने में कामयाब रहे. लेकिन खेल के नाजुक मौकों पर फेडरर ने अपनी महारथ दिखाई और दो घंटे 26 मिनट में मैच अपने नाम कर लिया.