1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

शानदार भारतीय डिफेंस ने ऑस्ट्रेलिया को रोका

८ मई २०११

रविवार को सुल्तान अजलान शाह कप के हॉकी मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया का मैच 1-1 पर खत्म हुआ. भारत की मजबूत रक्षा पंक्ति का कमाल. दोनों टीमों को चार चार अंक मिले.

https://p.dw.com/p/11BgU
तस्वीर: AP

भारत के लिए यह ड्रॉ इसलिए भी मायने रखता है क्योंकि छह महीने पहले ही भारत ने कॉमनवेल्थ गेम्स के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से 8-0 की करारी मात खाई थी. ऑस्ट्रेलियाई कोच ने कहा कि यह नतीजा दुखी करने वाला है. "लेकिन मैं चकित नहीं हूं क्योंकि भारत ने अच्छी हॉकी खेली. लेकिन हम भी कहीं न कहीं इसके लिए जिम्मेदार हैं क्योंकि हमने कुछ मौके गंवा दिए."

Indien Hockey Sandeep Singh
तस्वीर: AP

भारत के लिए यह बहुत दबाव भरा खेल था क्योंकि सेकंड हाफ में ऑस्ट्रेलिया जीत की ओर बढ़ रहा था. ऑस्ट्रेलिया ने मैच शुरू होने के कुछ ही समय में गोल करने की कोशिश की लेकिन भारत के गोलकीपर एड्रियन डिसूजा ने उसे रोक दिया. ऑस्ट्रेलिया को बढ़त व्हेटन ने दिलाई. भारत को गोल करने के कई मौके मिले लेकिन 19 मिनट के शानदार मौके को शिवेंदर सिंह ने गंवा दिया. 23वें मिनट में भारत ने पेनल्टी कॉर्नर में गोल बराबर कर दिया. रुपिन्दरपाल सिंह ने यह गोल किया.

सेकंड हाफ में ऑस्ट्रेलिया ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया लेकिन भारत उसे रोकने में सफल हुआ और मैच 1-1 पर खत्म हुआ.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः एमजी

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी